Bihar Election Result: गायघाट में JDU की कोमल सिंह जीतीं, कहा- बेटी का सम्मान जनता ने रखा; विरोधियों को संदेश
Bihar Election: जीतने के बाद उन्हेंने कहा कि जनता उसी को चुनती है जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है। पहले राउंड से ही जनता ने हमारा साथ दिया और आज मुझे विधायक बनाकर अपना प्यार साबित किया।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले की हॉट सीट मानी जाने वाली गायघाट विधानसभा से पहली बार विधायक बनीं जेडीयू प्रत्याशी कोमल सिंह ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने विरोधियों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि मेरे परिवार पर सवाल उठाने वालों ने ही मुझे ताज दिलाया है। जनता ने बेटी को सम्मान दिया और विरोधियों को बाहर का रास्ता दिखाया।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दल के लोगों ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की और उनके परिवार पर टिप्पणी कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास किया, लेकिन वह चुप रहीं। कोमल सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरी जनता ही इसका जवाब देगी। विरोधियों ने मेरे परिवार पर टिप्पणी कर मर्यादा लांघी, लेकिन जनता ने उन्हें नकार कर मेरे सिर पर जीत का ताज रखा।
पढ़ें: झंझारपुर सीट से बीजेपी के नीतीश मिश्रा 54,849 वोटों से जीते, NDA का मधुबनी में दबदबा
गायघाट की युवा उम्मीदवार कोमल सिंह ने प्रचार के दौरान आम जनता से अलग और आकर्षक अंदाज में लोगों का भरोसा जीता था। परिणामों में उन्हें 1,07,845 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और निवर्तमान विधायक राजद नेता निरंजन राय को 84,366 वोट मिले। इस प्रकार उन्होंने 23,479 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। कोमल सिंह राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवार से आती हैं। उनकी मां वीणा देवी वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) की सांसद हैं, जबकि उनके पिता दिनेश सिंह जेडीयू के एमएलसी और क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं। विजय के बाद उन्होंने कहा कि जनता उसी को चुनती है जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है। पहले राउंड से ही जनता ने हमारा साथ दिया और आज मुझे विधायक बनाकर अपना प्यार साबित किया। अब यह बेटी दिन-रात एक करके गायघाट के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।