मुजफ्फरपुर में हृदयविदारक घटना: पहले बेटे की हार्ट अटैक से मौत, फिर सदमे में मां ने भी तोड़ा दम; छाया मातम
Bihar News: बताया जाता है कि जब शोकाकुल परिवार अंतिम संस्कार के बाद घर लौटा, तो मां विमला देवी अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने भी वहीं अंतिम सांस ली।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया है। शहर के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी कन्हैया लाल सलामपुरिया के 54 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की बुधवार को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही उनकी मां विमला देवी (78 वर्ष) ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में कुछ घंटों के भीतर मां-बेटे की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह अनिल कुमार को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार शहर के सिकंदरपुर मुक्तिधाम में किया।
पढे़ं; मतगणना कर्मियों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन, तैयारियों का अंतिम चरण पूरा
बताया जाता है कि जब शोकाकुल परिवार अंतिम संस्कार के बाद घर लौटा, तो मां विमला देवी अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने भी वहीं अंतिम सांस ली। एक साथ दो-दो मौतों ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के लोग और व्यापारी समाज के सदस्य परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
परिवार के मुखिया कन्हैया लाल सलामपुरिया ने कहा कि हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा आज हमें मिला है। एक ही दिन में बेटे और पत्नी दोनों को खो देना शब्दों से परे दुख है। अंडीगोला इलाके में गम का माहौल है। स्थानीय लोग इस दोहरी क्षति को ईश्वर की इच्छा बताते हुए परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं। पूरा मोहल्ला शोकाकुल है और हर किसी की आंखें नम हैं।