{"_id":"69042fd221c323ec1501c764","slug":"muzaffarpur-bihar-news-suspicious-death-found-of-newly-married-women-family-says-its-murder-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3574799-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज में बाइक और एक लाख की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Bihar News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज में बाइक और एक लाख की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर             
                              Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:03 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के मारकण गांव में एक नवविवाहिता कुसुम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति प्रियंश कुमार और ससुरालवालों पर दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        मृतका कुसुम कुमारी
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के मारकण गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने पति और ससुरालवालों पर बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने के कारण गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय कुसुम कुमारी के रूप में हुई है, जो प्रियंश कुमार की पत्नी थी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जानकारी के अनुसार, कुसुम कुमारी का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मृतका के भाई मनीष कुमार ने बताया कि वे करजा थाना क्षेत्र के रुपवारा गांव के रहने वाले हैं। करीब डेढ़ साल पहले उनकी बहन की शादी बरियारपुर के प्रियंश कुमार से धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से एक बाइक और एक लाख रुपये की लगातार मांग की जा रही थी। इनकार करने पर कुसुम को प्रताड़ित किया जाता था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मनीष ने बताया कि गुरुवार को उनके बहनोई प्रियंश ने फोन कर कहा कि “आप अपनी बहन को ले जाइए, उसने जहर खा लिया है।” जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुसुम की मौत हो चुकी थी और उसके गले पर चोट के कई निशान थे। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पढ़ें: '20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा', तेजस्वी यादव का पीएम
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जानकारी के अनुसार, कुसुम कुमारी का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मृतका के भाई मनीष कुमार ने बताया कि वे करजा थाना क्षेत्र के रुपवारा गांव के रहने वाले हैं। करीब डेढ़ साल पहले उनकी बहन की शादी बरियारपुर के प्रियंश कुमार से धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से एक बाइक और एक लाख रुपये की लगातार मांग की जा रही थी। इनकार करने पर कुसुम को प्रताड़ित किया जाता था।
मनीष ने बताया कि गुरुवार को उनके बहनोई प्रियंश ने फोन कर कहा कि “आप अपनी बहन को ले जाइए, उसने जहर खा लिया है।” जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुसुम की मौत हो चुकी थी और उसके गले पर चोट के कई निशान थे। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पढ़ें: '20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा', तेजस्वी यादव का पीएम
बरियारपुर थाना पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता की मौत की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें हत्या का आरोप लगाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यह घटना इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।