Live
Bihar Election Live 2025: राजद-कांग्रेस पर योगी का हमला, गहलोत बोले- झूठ का पुलिंदा है NDA का घोषणा पत्र
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अगले हफ्ते ही मतदान होना है, इसलिए सभी पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं की रैलियां लगातार हो रही हैं और जनता से वोट मांगने का सिलसिला तेज हो गया है।
 
             
लाइव अपडेट
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: एनडीए प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार करते अंचल कर्मी का वीडियो वायरल
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रत्नेश कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करते एक अंचल कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में पटना सिटी अंचल के वार्ड संख्या 62 के कर्मचारी संतोष गिरी एनडीए प्रत्याशी रत्नेश कुमार के साथ चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: सुप्रिया श्रीनेत का पीएम मोदी पर सियासी हमला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को गया जी शहर के सम्राट होटल स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पाकिस्तान की याद केवल चुनाव के समय ही आती है। सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वे बिहार की चुनावी सभाओं में अपने कामों की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगें, न कि भावनात्मक मुद्दों पर। कांग्रेस प्रवक्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप अब तक 61 बार सीजफायर की बात कर चुके हैं, लेकिन “पीएम मोदी ने कभी यह नहीं कहा कि सीजफायर करवाने में ट्रंप का कोई हाथ नहीं है।”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीए पर बोला हमला
                                                 
                
                                                 
                
                                                 
                
                                                 
                राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घोषणा पत्र पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जमकर हमला बोला। पटना में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए ने घोषणा पत्र जारी किया। 26 सेकेंड के लिए नेता आएं। कुछ पत्रकार साथी से मेरी बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी में पहली बार 26 सेकेंड की प्रेस वार्ता हुई। गहलोत ने आरोप लगाया कि एनडीए वालों सवालों से डर के भाग गए। पीएम मोदी ने बिहार से कई सारे वादे किए हैं तो उनको पूरा करना चाहिए। उन्होंने बिहार के साथ वादा खिलाफी की है। सम्राट चौधरी ने झूठ का पुलिंदा बोला है। महागठबंधन 20 साल की रिपोर्ट कार्ड की मांग करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है।
वैशाली के लालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी भारी बारिश में यह कार्यक्रम हो पाएगा। लेकिन, आपने उत्साह के कारण यह कार्यक्रम हुआ। इतनी भारी भीड़ बता रही है कि आपका आशीर्वाद एनडीए उम्मीदवार को मिल गया है। आपकी मेहनत इस कीचड़ से कमल खिलाने का काम करेगा। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी? हर बिहार का युवा अपनी पहचान के लिए मोहताज हो चुका था। रोजगार करने के लिए लोग पलायन कर चुके थे। बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या कैसे हुई थी? यह सबलोगों ने देखा था। जंगलराज ने बिहार का विनाश कर दिया।
 
                        सीवान के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर में राजद ने जिन लोगों को प्रत्याशी बनाया है, वे जंगलराज के प्रतीक हैं और इन्हें सत्ता में नहीं आने देना चाहिए। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास में जुटे हैं और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अपराध और अपराधियों का अंत कर दिया गया है, उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटी जा रही है। कांग्रेस राज में दंगे होते थे, अब एक भी दंगा नहीं हुआ।
 
                        वैशाली में बारिश के कारण जनसभा स्थल और हेलीपैड डूबा 
                                                 
                
                                                 
                
                                                 
                
                                                 
                बिहार में दो दिनों की झमाझम बारिश ने रैलियों का जोश ठंडा कर दिया है। वैशाली जिले के लालगंज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा निर्धारित थी। वह एनडीए प्रत्याशी के वोट मांगने आने वाले थे। मंच और हैलीपैड की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन लगातार बारिश से जनसभा स्थल पानी से भर गया और हैलीपैड तालाब बन गया। बावजूद इसके कार्यकर्ता और समर्थक झंडे-बैनर लगाकर तैयारी में जुटे हैं। मोटरों से पानी निकाला जा रहा है और सभी को उम्मीद है कि खराब मौसम के बावजूद योगी आदित्यनाथ जरूर पहुंचेंगे।
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए बनेगी उच्च स्तरीय समिति
एनडीए के घोषणा पत्र पर अति पिछड़ा वर्गा पर फोकस
                                                 
                
                                                 
                
                                                 
                
                                                 
                बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न वर्गों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सम्राट चौधरी ने यह भी घोषणा की कि एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। यह समिति अति पिछड़ा वर्ग के समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का अध्ययन करेगी और उनके विकास के लिए सरकार को सुझाव देगी।
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए का संकल्प पत्र जारी
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) के नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने मिलकर एनडीए का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया।भारी बारिश के बीच सीवान पहुंचेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
भारी बारिश के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी ही देर में सीवान के गांधी मैदान पहुंचने वाले हैं।