सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : traceless jamil for four year old mother and father waiting for him

Bihar: 'चाहे जैसे भी हो, वो लौट आए', चार साल से लापता युवक, बेटे के लौटने की उम्मीद में माता-पिता बेसुध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Wed, 12 Nov 2025 11:13 AM IST
सार

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के मांगुरहा असली गांव के मोहम्मद जमील चार साल पहले परिवार की परवरिश के लिए काम की तलाश में कोलकाता और फिर चेन्नई गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।

विज्ञापन
Muzaffarpur Bihar news : traceless jamil for four year old mother and father waiting for him
रहस्यमय तरीके से गायब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले से एक भावनात्मक मामला सामने आया है, जहां चार वर्ष पूर्व घर से रोज़गार की तलाश में निकले मोहम्मद जमील का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बेटे की राह ताकते-ताकते उनके बुजुर्ग माता-पिता अब भी इस उम्मीद में जी रहे हैं कि एक दिन उनका बेटा घर लौट आएगा। मोहम्मद जमील, साहेबगंज प्रखंड के राजेपुर थाना क्षेत्र के मांगुरहा असली गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2021 की फरवरी में वह घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कोलकाता काम करने निकले थे। वहां कुछ समय रहने के बाद वे चेन्नई चले गए।
Trending Videos

शुरुआती दिनों में उन्होंने घर भेजने के लिए कुछ पैसे भी भेजे, लेकिन इसके बाद अचानक उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया। तब से लेकर अब तक परिवार को उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


41 वर्षीय मोहम्मद जमील के पिता मोहम्मद दिल हसन बीमार हैं और माता बोलने में असमर्थ हैं। दोनों आज भी बेटे की याद में गुमसुम रहते हैं। बेटे की तस्वीर देखते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। परिवार के सदस्य कहते हैं कि वे हर दिन इस आस में जीते हैं कि एक दिन जमील लौट आएंगे। जमील के लापता होने के बाद परिजनों ने गांव और आस-पास के इलाकों में खूब खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर मोहम्मद जमील की तस्वीरें साझा की हैं, ताकि कोई उनकी जानकारी दे सके।

परिजनों के अनुसार, फरवरी 2021 में मोहम्मद जमील अकेले ट्रेन से कोलकाता गए थे। लगभग एक माह वहां रहने के बाद मार्च में वे चेन्नई कमाने के लिए चले गए। मार्च और अप्रैल महीने तक उन्होंने परिवार से फोन पर बातचीत की और पैसे भी भेजे। लेकिन मई 2021 से अचानक उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया, न कॉल, न कोई संदेश, न कोई खबर।


ये भी पढ़ें: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी


जमील के अचानक गायब होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनकी पत्नी सदमे और बीमारी के चलते वर्ष 2023 में निधन हो गया। अब परिवार में सऊदी अरब में काम करने वाले जमील के बहनोई लौटे हैं, जिन्होंने चार साल बाद फिर से खोजबीन शुरू की है। उन्होंने आम लोगों और प्रशासन से मदद की अपील की है कि अगर किसी को मोहम्मद जमील के बारे में कोई जानकारी मिले तो परिवार को अवगत कराएं। बुजुर्ग पिता मोहम्मद दिल हसन कहते हैं, “बस इतना चाहते हैं कि एक बार अपने बेटे का चेहरा देख लें... चाहे जैसे भी हो, वो लौट आए।”
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed