Bihar Crime: कार से ओवरटेक कर ट्रक लूट की साजिश, खलासी की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात
Bihar: वैशाली में पटना से समस्तीपुर जा रहे ट्रक को लूटने की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी। खलासी की सूझबूझ से पुलिस ने घेराबंदी कर एक हथियारबंद लुटेरे को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार हो गए।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से समस्तीपुर जा रहे एक सामान लदे ट्रक की लूट की साजिश को नाकाम कर दिया। कार सवार हथियारबंद अपराधी ट्रक को ओवरटेक कर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रक के खलासी की सूझबूझ और पुलिस की मुस्तैदी से लूट होने से बच गई।
घटना फकुली थाना क्षेत्र की है। पटना से दवा व अन्य सामग्री लादकर समस्तीपुर की ओर जा रहे छह पहिया ट्रक को हाजीपुर के बाद अन्हरा बैर के पास कार सवार बदमाशों ने रोक लिया। हथियार के बल पर चालक को एक चारपहिया वाहन में बैठा लिया गया और ट्रक को मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
इसी दौरान ट्रक में मौजूद खलासी राहुल कुमार ने साहस दिखाते हुए मौके पर पुलिस को देखकर चलती गाड़ी से कूदकर फकुली थाना पुलिस से मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ट्रक में सवार एक लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।
पढे़ं: गोपालगंज में सड़क किनारे महिला का मिला शव, दहेज हत्या की आशंका; पति समेत दो हिरासत में
पुलिस ने लूटा जा रहा ट्रक, वारदात में प्रयुक्त महिंद्रा चारपहिया वाहन और दो हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है। ट्रक चालक रामनाथ को बदमाशों ने बंदूक के बल पर बंधक बना लिया था।
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी सुशील कुमार और एसडीपीओ वेस्ट-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि ट्रक लूट की साजिश का पर्दाफाश किया गया है। प्रारंभिक जांच में इस वारदात में करीब एक दर्जन अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।