Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल और कोचिंग के लिए निकले दो छात्र लापता, परिजन परेशान
Bihar News Today: परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद देर शाम अहियापुर थाना में दोनों की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। परिजन बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

विस्तार

मुजफ्फरपुर जिले में दो छात्र स्कूल और कोचिंग के लिए घर से निकले और लौटने के बाद लापता हो गए। दोनों ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और प्रतिदिन की तरह बुधवार को सुबह स्कूल और कोचिंग के लिए निकले थे।
लापता छात्रों की पहचान राजा ठाकुर (15 वर्ष) और शिवम कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई हैं और अहियापुर थाना क्षेत्र के कोलूहा पैगंबरपुर गांव के निवासी हैं। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दोनों घर से मुजफ्फरपुर के लक्ष्मी चौक स्थित जिला स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन दिनभर बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे।
पढे़ं: सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छोटे भाई को लिया गया हिरासत में
परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद देर शाम अहियापुर थाना में दोनों की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। परिजन बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
दोनों बच्चों के मोबाइल फोन बुधवार की शाम से लगातार स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं। इस मामले में अहियापुर थाना के एसएचओ रोहन कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है और उनकी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।