Bihar News: छठ प्रसाद से लौट रहे दो युवक काल के गाल में समाए, मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां
मुजफ्फरपुर में बुधवार शाम दिघरा नहर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक छठ पूजा का प्रसाद लेकर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सदर थाना क्षेत्र के दिघरा नहर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक छठ पूजा का प्रसाद लेकर लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए और सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच ट्रक चालक और उसका सहयोगी ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत शव देखकर गुस्से में सड़क पर प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। ट्रक की चपेट में आने के बाद एक युवक का शव कुछ दूर तक घसीटता चला गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस स्थान पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
पढे़ं; 'जनता महागठबंधन के बहकावे में नहीं आएगी, बिहार में फिर लौटेगा एनडीए शासन', जीतन राम मांझी बोले
सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और उनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। ट्रक चालक और सहयोगी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ट्रक के नंबर और मालिक की जानकारी जुटा रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।