Live
Bihar Elections Live: कल एनडीए जारी करेगा अपना चुनावी घोषणापत्र, मोकामा में जनसुराज के समर्थक की हत्या
Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार में पहले चरण के वोटिंग में अब बहुत कम समय बचा है। इसी वजह से चुनावी माहौल काफी गर्म हो गया है। जगह-जगह रैलियां हो रही हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां होंगी, जबकि कांग्रेस भी 15 रैलियों की तैयारी में जुटी है।
लाइव अपडेट
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आगामी चुनाव के लिए अपना साझा घोषणा पत्र कल 31 अक्तूबर को जारी करने जा रहा है। इस मौके पर गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: छठ मईया का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा बिहार; अमित शाह का राहुल गांधी पर वार
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने छठ मईया की पूजा को “नाटक” बताया है। उन्होंने कहा, “आप ही बताइए, क्या छठ मईया की श्रद्धा से पूजा करने वाले लोग नौटंकी करते हैं? मोदी जी का अपमान करो, तब तक ठीक है, लेकिन राहुल भैया, आपने छठ मईया का अपमान किया है। बिहार की जनता इसका जवाब चुनाव में जरूर देगी।”
अमित शाह ने आगे कहा, “कहा जाता है कि सीता माता ने मुंगेर में छठ मईया की पूजा की थी। अभी पूरे देश में—बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में—हमारी माताओं और बहनों ने तीन दिन तक छठ मईया की आराधना की। लेकिन राहुल बाबा को इस देश की परंपरा की समझ ही नहीं है। कैसे होगी? उनका ननिहाल तो इटली में है। मोदी जी का अपमान करते-करते उन्होंने छठ मईया का भी अपमान करने का बड़ा अपराध किया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहार को गाली देते हैं। तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनती लोगों को परेशान करते हैं। लेकिन इतने बड़े अपमान पर भी बिहार में आरजेडी कुछ नहीं बोलती। लालटेन वाले, पंजे वाले और उनके साथी लोग कैसे बिहार और बिहारियों का अपमान सह लेते हैं? कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री ने तो एक रैली में कहा था कि बिहार के लोगों को वो अपने राज्य में नहीं आने देंगे। उस वक्त मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी भी थीं, जो आज संसद में बैठती हैं, और वो इस बात पर तालियां बजा रही थीं।”
पीएम मोदी बोले- बिहार के युवाओं का सपना ही मेरा संकल्प है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार के नौजवानों, मैं आपको एक गारंटी देता हूं—आपका सपना ही मेरा संकल्प है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार आपकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बिहार में सुशासन और विकास की यह यात्रा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे, इसके लिए भाजपा और एनडीए के सभी उम्मीदवारों का जीतना जरूरी है। इसलिए मैं आपके पास उनका आशीर्वाद मांगने आया हूं।”Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: दीपंकर भट्टाचार्य बोले- बिहार में लड़ाई बदलाव बनाम बुलडोजर
सीवान में भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव की लड़ाई ‘बदलाव बनाम बुलडोजर’ की है, यानी लोकतंत्र और तानाशाही आमने-सामने हैं।दीपंकर ने कहा कि गठबंधन सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, भूमिहीनों को जमीन और संविदाकर्मियों को स्थायी दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “20 साल के शासन में बिहार की हालत खराब रही, और अब युवाओं को सिर्फ ‘रील बनाओ, मस्त रहो’ का मंत्र दिया जा रहा है।”
उन्होंने सरकार पर अडाणी को मुफ्त जमीन देने और गरीब मजदूरों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया। साथ ही भाजपा पर संविधान विरोधी राजनीति करने और मुसलमानों को टिकट से वंचित रखने का आरोप भी लगाया।
सीवान में उन्होंने सफाईकर्मियों से मुलाकात की, आंबेडकर और शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, और राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी से मुलाकात कर निर्णायक जीत की शुभकामना दी।
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: जीतनराम मांझी ने साधा निशाना
वैशाली के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवार के समर्थन में रैली करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। जीतनराम मांझी ने कहा, “आज चोर मचाए शोर — लालू जेल गए, तेजस्वी जमानत पर हैं, ये लोग कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं, बल्कि चोरी के मामलों में जेल गए थे।”उन्होंने कहा कि NDA एकजुट है, जैसे पांच पांडव थे। मांझी ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि “अब ये लोग 2 फीट के छोकरा को जननायक बता रहे हैं।” जीतनराम मांझी ने जनता से अपील की कि महागठबंधन को वोट न दें और NDA उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओल्ड पेशन की स्कीम को लेकर कही ये बात
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में पहले पुरानी पेंशन योजना बंद थी, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही पहली कैबिनेट बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से शुरू किया। बिहार में नीतीश कुमार ने चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए हैं, जबकि हम चाहते तो चुनाव से पहले भी ऐसा कर सकते थे। लेकिन हमने जनता की असली जरूरतों को समझते हुए यह योजना पहले ही लागू कर दी।”
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “बिहार में जल्द चुनाव होने वाले हैं। नीतीश कुमार पिछले दो साल से सत्ता में हैं, लेकिन विकास की रफ्तार बहुत धीमी है। जब मैं एयरपोर्ट से वापस आ रहा था, तो देखा कि जो सड़क फोर लेन होनी चाहिए थी, वो अब भी टू लेन ही है। इससे साफ है कि बिहार में बदलाव की जरूरत है।”
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: पीएम मोदी का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने कल मुझे खूब गालियां दीं। उन्होंने कहा, “जो लोग खुद को नामदार मानते हैं, वो एक कामदार को गालियां देना अपना हक समझते हैं। उनके लिए तो कामदार को गाली दिए बिना खाना भी हजम नहीं होता।”PM मोदी ने कहा, “दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नीचा दिखाना इन नामदारों की पुरानी आदत है। इसलिए वे मुझे भी दिन-रात गालियां देते रहते हैं। उन्हें ये बात हज़म नहीं होती कि एक गरीब परिवार का, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री बन गया है।”