{"_id":"695aaf790e47202bc60b50e0","slug":"muzaffarpur-bihar-news-two-young-man-died-in-road-accident-who-return-to-watch-day-night-cricket-match-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3808359-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: क्रिकेट मैच देखकर लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, दो युवकों की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: क्रिकेट मैच देखकर लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, दो युवकों की गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 08:43 AM IST
विज्ञापन
साहेबगंज में दर्दनाक एक्सीडेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक क्रिकेट मैच देखकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हुए हादसे का शिकार हो गए। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हादसा साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क दुर्घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज–फुलवरिया रोड के पास हुई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान चंद्रिका कुमार साह (28 वर्ष), निवासी राजपुर कुंवर टोला, पिता शंभू साह और दूसरे युवक की पहचान राजू कुमार पटेल, पिता प्रभु राय, निवासी राजेपुर थाना क्षेत्र के रूप में की है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर साहेबगंज में आयोजित दिवा-रात्रि क्रिकेट मैच देखकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दोनों युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे। उसी समय एक ट्रक को एक मारुति कार ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से एक सरकारी बस आ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई और बाइक सवार दोनों युवक जल्दबाजी में निकलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई।
पढ़ें: बिहार की बेटी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में कांग्रेस का विरोध, भाजपा पर साधा निशाना
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। शवों की पहचान कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क दुर्घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज–फुलवरिया रोड के पास हुई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान चंद्रिका कुमार साह (28 वर्ष), निवासी राजपुर कुंवर टोला, पिता शंभू साह और दूसरे युवक की पहचान राजू कुमार पटेल, पिता प्रभु राय, निवासी राजेपुर थाना क्षेत्र के रूप में की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर साहेबगंज में आयोजित दिवा-रात्रि क्रिकेट मैच देखकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दोनों युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे। उसी समय एक ट्रक को एक मारुति कार ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से एक सरकारी बस आ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई और बाइक सवार दोनों युवक जल्दबाजी में निकलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई।
पढ़ें: बिहार की बेटी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में कांग्रेस का विरोध, भाजपा पर साधा निशाना
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। शवों की पहचान कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।