Bihar News: रेल ट्रैक पर मिला सिर कटी लाश, हादसा या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर में ढोली रेल स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश मिली। यह हादसा है या आत्महत्या, पुलिस इस पर जांच कर रही है। शव को रेल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
मुजफ्फरपुर में ढोली रेल स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश मिली। यह हादसा है या आत्महत्या, पुलिस इस पर जांच कर रही है। शव को रेल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।


विस्तार
मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब रेल लाइन के पास एक व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश मिली। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के ढोली रेलवे स्टेशन के पास पश्चिमी गुमटी के पास हुई है। जैसे ही पुलिस और जीआरपी को जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। यह घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के ढोली स्टेशन के पास की है।
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के ढोली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन से कटकर व्यक्ति का सिर और धड़ अलग हो गए थे। जब स्थानीय लोगों ने सिर कटी हुई लाश देखी, तो यह खबर जल्दी ही आसपास फैल गई।
पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना डाउन लाइन के पास हुई थी। स्थानीय निवासी विकास मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल होगी। अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यह सुसाइड भी हो सकता है और दुर्घटना भी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने रेल अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
स्थानीय सकरा थाना पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया है। रेल पुलिस को सूचना दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। शव का सिर और धड़ अलग-अलग था, जिससे पहली नजर में यह सुसाइड लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह पता चलेगी। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए उसकी तस्वीर को अलग-अलग थानों में भेजा गया है। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।