सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Upendra Kushwaha says Tirhut Graduate Election will decide Bihar political direction Assembly Elections 2025

Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा बोले- तिरहुत स्नातक चुनाव से तय होगी बिहार की सियासी दिशा, 2025 का दिया यह संकेत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 01 Dec 2024 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार

Tirhut Graduate By-election: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हमारी जीत विधानसभा चुनाव की नींव रखेगी। यह चुनाव एनडीए के लिए बेहद अहम है। इस दौरान उन्होंने राजद पर तीखा हमला भी किया।

Upendra Kushwaha says Tirhut Graduate Election will decide Bihar political direction Assembly Elections 2025
प्रेस वार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा तथा अन्य लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में NDA उम्मीदवार अभिषेक झा की जीत न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि 2025 के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश देगी।

loader
Trending Videos


रविवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन में कुशवाहा ने कहा कि बिहार के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत एनडीए के प्रति जनता के अटूट विश्वास को दर्शाती है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हमारी जीत विधानसभा चुनाव की नींव रखेगी। यह चुनाव एनडीए के लिए बेहद अहम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘नीतीश कुमार की जनसंपर्क यात्रा एक अनूठी पहल’
राजद के आरोपों पर जवाब देते हुए कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसंपर्क यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो जनता के बीच जाकर अपनी सरकार के कार्यों का हिसाब दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। वे जनता से सीधे संवाद करते हैं और बताते हैं कि सरकार उनके लिए क्या कर रही है और क्या करना बाकी है। यह एक सराहनीय पहल है। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह तरीका बिहार की राजनीति में एक नई परंपरा स्थापित कर रहा है, जिससे जनता के बीच सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित हो रही है।
 
‘लालू यादव के राज में विकास को किया गया बाधित’
लालू यादव और राजद पर तीखा हमला करते हुए कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में विकास पूरी तरह ठप था। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर जनता को विकास से वंचित रखा गया ताकि लोग सशक्त न हो सकें। उन्होंने कहा कि लालू यादव कहा करते थे कि सड़क की क्या जरूरत है। जनता को भैंस और मवेशी पालने के लिए कहा जाता था। सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी गईं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को रोकना राजद की रणनीति थी ताकि लोग सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से अनजान बने रहें।
 
राजद पर अपराध को लेकर निशाना
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजद के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा कि राजद के नेता पहले अपने कार्यकाल को देखें। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अपराधियों के साथ मिलकर फिरौती की रकम तय करते थे, वे अब हमारी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। राजद के लोग जनता के बीच कभी नहीं जाते थे, जबकि हमारी सरकार जनता के बीच जाकर काम गिनाती है। कुशवाहा ने दावा किया कि राजद शासन के दौरान अपराध चरम पर था और जनता पूरी तरह असुरक्षित महसूस करती थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है और जनता को सुरक्षा का अहसास कराया है।
 
‘NDA की जीत से तय होगी नई रणनीति’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए की जीत बिहार की राजनीति की नई रणनीति तय करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अभिषेक झा को समर्थन दें ताकि बिहार में विकास का यह सिलसिला जारी रह सके। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि पूरे बिहार की दिशा तय करने वाला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed