सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Chirag Paswan scathing attack on law and order in Bihar called Uddhav-Raj Thackeray duo political compulsion

Bihar News: बिहार में कानून-व्यवस्था पर चिराग का तीखा हमला, उद्धव-राज ठाकरे की जोड़ी पर कही ऐसी बात; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sun, 06 Jul 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Vaishali News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं, उन्होंने ठाकरे परिवार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही चिराग ने बिहार बंद पर विपक्ष को भी घेरा है।

Chirag Paswan scathing attack on law and order in Bihar called Uddhav-Raj Thackeray duo political compulsion
मीडिया से मुखातिब होते केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को बिहार की कानून-व्यवस्था और विपक्षी दलों की रणनीति पर तीखा हमला बोला। वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने जहां एक ओर पटना में व्यापारी की हत्या को लेकर नीतीश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक मंच पर आने को ‘राजनीतिक अवसरवादिता’ करार दिया।

loader
Trending Videos

 
‘खोई विरासत बचाने को मंच साझा कर रहे उद्धव-राज’
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी कर कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे अपनी राजनीतिक जमीन पूरी तरह खो चुके हैं, और अब अपनी खोई हुई विरासत को बचाने की कवायद में एक मंच पर आ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच भाषाई एकता के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar: CM नीतीश ने मुहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन और 72 शहीदों की कुर्बानी को किया नमन, राज्यवासियों से की यह अपील
 
चिराग ने कहा कि बाला साहब ठाकरे की जो विरासत थी, वह दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में खो दी है। अब वे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए मतभेद भूल कर मंच साझा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमें नहीं पता कि मनभेद खत्म हुए हैं या नहीं, लेकिन दोनों ने एक साथ तस्वीर जरूर खिंचवाई है, और यह तस्वीर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रतीक है।
 
‘वोटर लिस्ट सुधार पर विपक्ष कर रहा राजनीति’
नौ जुलाई को घोषित बिहार बंद को लेकर विपक्ष के रुख पर भी चिराग पासवान ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए संवाद करता है, तो विपक्षी दलों के नेता सामने नहीं आते, लेकिन बाद में आयोग पर मनमानी के आरोप लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे हर उस व्यक्ति की मदद करें, जिसे वोटर लिस्ट सुधार में दिक्कत हो रही हो। यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसमें मृत व्यक्तियों का नाम हटाना और पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना जरूरी होता है। चिराग ने विपक्ष से अपील की कि राजनीतिकरण छोड़कर आम जनता की मदद करें, ताकि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो सकें।
 
पटना में व्यापारी की हत्या पर सरकार को घेरा
चिराग पासवान ने पटना के पॉश इलाके में एक व्यवसायी की हत्या की घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि यह इस बात का संकेत है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह घटना उस स्थान पर हुई है जहां से महज 100 मीटर की दूरी पर थाना है, जहां आला अधिकारियों के आवास हैं। ऐसे इलाके में अगर अपराधी बेखौफ होकर हत्या कर सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि गांव और दूरदराज इलाकों में क्या होता होगा?

यह भी पढ़ें- Election 2025: ‘लालू को 'भगवान' कहना दुर्भाग्यपूर्ण’, मंत्री जनक का तीखा हमला; सहनी को दिया खुला ऑफर
 
चिराग ने नीतीश सरकार से सवाल कर कहा कि जनता की सुरक्षा की गारंटी देना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस की मौजूदगी भी उन्हें नहीं रोक पा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed