Bihar: घोड़परास से टकराने से युवक की मौत, इंटर के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था; परिजनों में मातम
Vaishali News: वैशाली में घोड़परास से टकराने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।


विस्तार
वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मलंग स्थान स्थित सीमेंट गोदाम के पास मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दोनों युवक घोड़परास से टकरा गए, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय किशुन कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- Bihar News:तेज रफ्तार ट्रक ने छीन ली एक मां की जिंदगी, हादसे में महिला की मौत; दो मासूम बाल-बाल बचे
हाट से घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, किशुन कुमार अपने चचेरे भाई धीरज कुमार के साथ सराय बाजार से हाट कर मंगलवार शाम करीब सात बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान सराय-पौड़ा मार्ग पर मलंग स्थान स्थित सीमेंट गोदाम के पास अचानक एक घोड़परास ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने युवकों को घायल अवस्था में तड़पते देखा और तुरंत स्थानीय लोगों व परिजनों को सूचना दी।
मौत से परिवार में पसरा मातम
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर गए। लेकिन किशुन कुमार की हालत अत्यंत गंभीर थी, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किशुन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। हर कोई किशुन की असमय मौत पर स्तब्ध था।
कुशाग्र बुद्धि का था छात्र
मृतक किशुन कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। हाल ही में उसने इंटर की परीक्षा दी थी। अब वह जनरल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि किशुन पढ़ाई में बेहद होनहार था और पूरे परिवार को उससे बहुत उम्मीदें थीं। उसकी असमय मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि गांव के लोग भी बेहद दुखी हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar News:युवक की हत्या कर पोखर किनारे फेंका शव, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया बड़ा आरोप
पुलिस हादसे की जांच में जुटी
घटना की सूचना पर सराय थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, ताकि हादसे के कारणों का पूरी तरह पता लगाया जा सके।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.