{"_id":"64eda6ced1208b08b1070af8","slug":"nitish-inaugurated-new-building-of-nalanda-open-university-says-people-from-outside-will-also-take-admission-2023-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: CM नीतीश ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय का किया शुभारंभ; कहा- बाहर के लोग भी यहां एडमिशन लेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: CM नीतीश ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय का किया शुभारंभ; कहा- बाहर के लोग भी यहां एडमिशन लेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 29 Aug 2023 01:35 PM IST
सार
Nalanda Open University: मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन कर मीडिया से कहा कि उन्होंने निरीक्षण करके इस जगह का चयन किया था। अब बेहद ही सुंदर स्वरूप में यह यूनिवर्सिटी बन गई है। बाहर से भी लोग यहां आकर एडमिशन लेंगे।
विज्ञापन
विश्वविद्यालय के नए भवन के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नालंदा पहुंचे। जहां उन्होंने सिलाव प्रखंड स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। आज 36 वर्षों के बाद नालंदा विश्वविद्यालय का कार्यालय नालंदा में शुरू हो गया। एक मार्च 1987 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री राजगीर के लिए प्रस्थान कर गए। जहां वे मलमास मेले के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म और स्मारिका का लोकार्पण करेंगे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि उन्होंने निरीक्षण करके इस जगह का चयन किया था। अब बेहद ही सुंदर स्वरूप में यह यूनिवर्सिटी बन गई है। बहुत दिन से पटना में चल रहा था। बाहर से भी लोग यहां आकर एडमिशन लेंगे। साथ ही जिनको यहां रहकर पढ़ाई करनी है, उनके लिए बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के अलावा स्टाफ क्वार्टर भी बनवा दिया गया है। इतनी बढ़िया और इतनी बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी पूरे देश में कहीं नहीं है। आने वाले समय में इसको और बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 एकड़ में बना है विश्वविद्यालय
116.65 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का भवन बनाया गया है। विश्वविद्यालय के अंदर प्रशासनिक भवन एकेडमिक बिल्डिंग, वीसी बंगला, प्रोवीसी बंगला, प्रोफेसर और स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल का निर्माण किया गया है। विश्वविद्यालय की सबसे अहम बात यह है कि इसके प्रशासनिक भवन को नालंदा महाविहार के रूप जैसा दिया गया है। इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डाइनिंग हॉल और गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है।
पटना में भी फिलहाल कार्यरत रहेगा कार्यालय
विश्वविद्यालय के वीसी डॉक्टर के सिंह ने बताया कि पटना स्थित कार्यालय से सभी कागजात, दस्तावेज और अन्य सामानों को नालंदा शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पटना में भी विश्वविद्यालय की शाखा कार्यरत रहेगी।
उद्घाटन के दौरान ये लोग भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, विश्वविद्यालय के कुलपति व गणितज्ञ डॉ. कृष्ण चंद्र सिंह, प्रो. वीसी डॉक्टर संजय कुमार, रजिस्टार डॉक्टर मोहम्मद हबीबुररहमान, रजिस्टर (एग्जाम) डॉक्टर नीलम कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।