सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Parliament Lok Sabha Security Breach : darbhanga Police reached at house of main accused Lalit jha

Lok Sabha Security Breach : संसद सुरक्षा चूक का मुख्य आरोपी ललित झा कौन है, बिहार में घर वालों ने क्या बताया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Fri, 15 Dec 2023 07:24 PM IST
सार

Parliament Lok Sabha Security Breach : संसद सुरक्षा चूक मामले के  आरोपी ललित झा के घर पर पुलिस पहुंची और उसके संबंध में पूछताछ की। साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी परिजनों से फोन पर जानकारी ली। दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि ललित को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

विज्ञापन
Parliament Lok Sabha Security Breach : darbhanga Police reached at house of main accused Lalit jha
ललित झा के माता पिता और भाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद भवन के अंदर हुए गतिविधि में शामिल ललित झा के घर पर शुक्रवार की शाम दरभंगा पुलिस पहुंची। वहां पहुँचने के बाद पुलिस ने छोटे भाई और माता पिता से ललित झा के संबंध में जानकारी हासिल की। पूछताछ करने के लिए विरौल डीएसपी मनीष चन्द्र श्रीवास्तव पहुंचे थे। पुलिस ने क्या क्या पूछताछ की फिलहाल यह पुलिस ने नहीं बताया है जबकि परिजनों का कहना है कि आज दिल्ली पुलिस का फोन आया था जिसमें उन्होंने कहा कि ललित झा संसद में हुए गतिविधि में ललित को मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि आज इसकी कोर्ट में पेशी है।

Trending Videos


जानिए कहां का रहने वाला है आरोपी ललित झा 
ललित झा दरभंगा जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव का रहने वाला है। दरभंगा पुलिस देर शाम आरोपी ललित के घर पहुंचकर पूछताछ की है। परिजनों से ललित झा के संबंध में विशेष जानकारी हासिल करने और पूछताछ करने के लिए विरौल डीएसपी मनीष चन्द्र श्रीवास्तव पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों से क्या क्या पूछा और क्या जानकारी मिली है इस संबंध में डीएसपी मनीष चन्द्र श्रीवास्तव ने कुछ नहीं बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांव की पढ़ाई के बाद ललित गया कोलकाता 
ललित कुमार झा के पिता पंडित देवानंद झा और माता मंजुला झा ने बताया कि वह पुजारी का काम किया करते थे। वह एक लंबे समय से कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित रविन्द्र सर्रानी रोड में रहा करते थे। ललित बचपन से ही होनहार था। पढ़ने में भी वह तेज था। ललित बचपन में अपने गांव रामपुर उदय में रहकर यहां के विद्यालय से सातवीं तक की पढ़ाई करने के बाद 2008 में कोलकाता चला गया, जहां उसने महेश्वरी स्कूल में नामांकन करवाया। वहां वह 5 वर्ष पहले BA तक की पढ़ाई करने के बाद कोचिंग संस्थान में जाकर पढ़ाने लगा। वह होम ट्यूशन भी किया करता था। इसकी गणित, बायोलॉजी एवं अंग्रेजी बहुत अच्छी है। दसवीं तक के स्टूडेंट को वह पढ़ाता था।

दिल्ली जाने की वजह मुझे बताया नहीं 
ललित झा के पिता पंडित देवानंद झा ने बताया कि हमलोग 50 वर्षों से कोलकाता में ही रह रहे हैं। पर्व त्यौहार के मौके पर अपने गांव रामपुर उदय आता हूं।  इस बार टिकट नहीं मिलने के कारण छठ में गांव नहीं आ सका तो 10 दिसंबर को चलकर 11 को गांव पहुंचा था। उन्होंने कहा कि ट्रेन भी बेटे ललित ने पकड़ाया था और फिर उसी दिन वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया। मैंने उससे दिल्ली जाने का कारण पूछा था लेकिन उसने बताया नहीं।

पिता ने कहा मेरे घर में नहीं है किसी का कोई अपराधिक इतिहास
पंडित देवानंद झा ने बताया कि दिल्ली पुलिस का कॉल आया था जिसमें उनलोगों ने ललित तथा मेरे नाम का वेरीफिकेशन किया। मुझे दिल्ली पुलिस से पूरी घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने ही बताया कि आज ही ललित की पेशी कोर्ट में होगी। पंडित देवानंद झा ने दिल्ली पुलिस को बताया कि हमारे परिवार में किसी का भी कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है, इस बात को पूरे गांव इलाके में पता किया जा सकता है। मेरे तीन पुत्रों में ललित बड़ा है, एक पुत्री विवाहित है और एक छोटा बेटा है। ललित के छोटे भाई सोनू झा ने भी कहा कि भाई ललित के गलत गतिविधि के संबंध में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन वह ऐसे इंसान नहीं थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed