सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Parliament Security Breach: Lalit Jha's parents said - son is innocent, will go to court; Darbhanga, Bihar

'बेटा निर्दोष, हम कोर्ट जाएंगे': संसद हंगामे के मास्टरमाइंड की मां बोलीं- ललित ने कभी कोई गलत हरकत नहीं की थी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 16 Dec 2023 09:43 AM IST
सार

संसद में प्रदर्शन का मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा की मां ने कहा कि मेरा बेटा बहुत सीधा-साधा है। हमलोग कोर्ट में न्याय की गुहार लगाने के लिए जाएंगे।

विज्ञापन
Parliament Security Breach: Lalit Jha's parents said - son is innocent, will go to court; Darbhanga, Bihar
ललित झा की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

13 दिसंबर को चार प्रदर्शनकारी सुरक्षा को भेदते संसद में घुस गए थे। संसद के अंदर और बाहर कलर्ड स्मोक छोड़ा था। जमकर नारेबाजी की थी। इस मामले का मास्टरमाइंड कहे जा रहे दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी ललित झा के माता-पिता का कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकता है। वह निर्दोष है। उसने घर या बाहर में ऐसी कोई हरकत नहीं की थी, जो संदिग्ध हो। वह कोचिंग में पढ़ाता था। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। मां मंजुला झा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत सीधा-साधा है। हमको गाड़ी में बैठा दिया और वह दिल्ली चला गया। उन्होंने बताया कि कोलकाता के बड़ा बाजार थाना के कहने पर निर्दोष लोगों अभीतक तीन बार ब्लड डोनेट तक कर चुका है। वह ऐसा नहीं कर सकता। हमको कुछ समझ मे नही आ रहा है। हमलोग कोर्ट में  न्याय की गुहार लगाने के लिए जाएंगे।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


गरीबी के कारण आगे पढ़ नहीं पाया, ट्यूशन पढ़ाने लगा
आरोपी ललित झा के पिता देवानन्द झा ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद ललित से मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने लिए बोले लेकिन हमलोगों की गरीबी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। इसके बाद वह कोलकाता में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। दरभंगा के अलीनगर में उनका पैतृक मकान है। लेकिन, वह सपरिवार काफी लंबे समय से कोलकाता में रहकर पुजारी का काम किया करते है। लेकिन देवानंद खेती-बाड़ी के काम से गांव आते रहते हैं।

Parliament Security Breach: Lalit Jha's parents said - son is innocent, will go to court; Darbhanga, Bihar
संसद में प्रदर्शन का मास्टरमाइंट कहे जा रहे ललित झा का घर। - फोटो : अमर उजाला

पिता बोले- घटना के बाद से परिवार हैरान, कुछ समझ नहीं आ रहा
पिता देवानंद झा ने कहा कि बेटे के बारे में जो जानकारी मिल रही है, उससे पूरा परिवार हैरान है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि अचाकन यह क्या हो गया? गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ललित के पिता देवानंद झा पश्चिम बंगाल में रहकर पूजा-पाठ कराते हैं। यही उनकी आजीविका का साधन है। ललित तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई सोनू झा बंगाल में ही कपड़े की दुकान में नौकरी करता है। छोटा भाई शंभू झा बिजली मिस्त्री का काम करता है।

संसद सुरक्षा चूक का मुख्य आरोपी ललित झा कौन है
तीनों बेटे में से किसी के विरुद्ध थाने में आपराधिक मामला दर्ज नहीं हैं
बेनीपुर के प्रभारी एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के निर्देश पर बहेड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को ललित के घर की छानबीन की तथा उसके पिता से गहन पूछताछ की। ललित के 70 वर्षीय पिता देवानंद झा ने बताया कि मैं कोलकाता में रहकर पंडिताई का काम करता हूं। मेरे तीन पुत्र बड़ा सोनू झा, मझला ललित झा एवं छोटा शंभू झा के विरुद्ध किसी भी थाने में आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि ललित गत 10 दिसंबर को कोलकाता से घर रामपुर उदय अपनी पत्नी के साथ आया था। उसी दिन वह यहां से दिल्ली चला गया। मीडिया व प्रशासन के माध्यम से अपने बेटे की करतूत की जानकारी मिली तो चेहरा शर्म से झुक गया। गांव के लोग भी आश्चर्य कर रहे हैं कि सज्जन पंडित परिवार के बेटे ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दे दिया। उधर, कई ग्रामीणों का कहना है कि ललित ने बेरोजगारी या किसी गलत व्यक्ति के बहकावे में आकर इस घटना को अंजाम दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed