सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar : case filed against RJD party MLA Bhai Virendra for threatening SI election duty maner bihar police

Bihar: एडिया समझता है?..के बाद..तिवारी देहिये में आग लगा देंगे, राजद विधायक ने खुलेआम SI को धमकाया; मामला दर्ज

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Fri, 07 Nov 2025 01:11 PM IST
सार

Bihar : एडिया समझता है? मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते हो? जूता से पीट देंगे। इस धमकी के बाद एक नै धमकी- तिवारी देहिये में आग लगा देंगे। खुलेआम ऐसे धमकी देने वाले राजद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।  

 

विज्ञापन
Bihar : case filed against RJD party MLA  Bhai Virendra for threatening SI election duty maner bihar police
राजद विधायक और दारोगा के बीच झड़प - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक पर एक बार फिर धमकी देने का आरोप लगा है। इस बार भी उनपर पहले की तरह ही धमकी देने के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप दारोगा को धमकी देने का है। मामला मनेर थाना क्षेत्र का है जहां राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने एक दारोगा को चेतावनी देते हुए धमकी दी है। 

Trending Videos


तिवारी अच्छा नहीं होगा मैं कह देता हूं... देहिये में आग लगा दूंगा
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिनावा स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 79 पर पुलिसकर्मी मतदान करने आए मतदाताओं के वोटर कार्ड की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मनेर के वर्तमान विधायक व राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र भी बूथ पर पहुँच गए। पुलिसकर्मियों के द्वारा मतदाताओं के वोटर कार्ड की जांच करते देख राजद विधायक भाई वीरेन्द्र भड़क गए। इस बात का उन्होंने न सिर्फ विरोध किया बल्कि पुलिस बल के साथ उलझ भी गए। बात इतनी बढ़ गई कि मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मी और विधायक के बीच कहा सुनी होते-होते हंगामा होने लगा। इसी दौरान विधायक व राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने दारोगा को धमकी दे डाली। भाई वीरन्द्र ने कहा कि तिवारी अच्छा नहीं होगा मैं कह देता हूं। देहिये में आग लगा दूंगा। तिवारी तुम भाजपा का काम करने आए हो ? तुमको जांच करने का अधिकार नहीं है, बल्कि तुम सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर देखो। इस दौरान बूथ पर खूब हंगामा हुआ। फिर किसी तरह मामला शांत हुआ और अब चुनाव में ड्यूटी कर रहे दारोगा को धमकी देने के आरोप में राजद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व में भी सचिव को धमकी देने का लगा है आरोप 
 राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर पूर्व में भी पंचायत सचिव को गाली गलौज और जूता मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित पंचायत सचिव ने एससीएसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। थाना को दिए गये आवेदन में पंचायत सचिव संदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राजद विधायक ने उनको प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हुए जूता मारने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि विधायक को नहीं पहचानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। पंचायत सचिव ने कहा कि अंत में विधायक जी ने जिस तरह से धमकाया, है वैसे में डरना जरुरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed