सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Record breaking voter turnout in Bihar yesterday means pro incumbency vote Dharmendra Pradhan

Bihar Election: बिहार में कल रिकॉर्ड तोड़ मतदान का मतलब ‘प्रो-इनकंबेंसी वोट’; केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 07 Nov 2025 02:58 PM IST
सार

Bihar Election: एनडीए में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है। पिछले 20 वर्षों से यह पद एक ही व्यक्ति के पास है। हां, विपक्ष में जरूर दिक्कत है, जहां एक ही परिवार के कई सदस्य सत्ता की कुर्सी के लिए लालायित हैं। पढे़ं धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कुछ कहा

विज्ञापन
Bihar Election: Record breaking voter turnout in Bihar yesterday means pro incumbency vote Dharmendra Pradhan
धर्मेंद्र प्रधान - फोटो : Facebook
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में रिकॉर्ड तोड़ मतदान प्रतिशत सत्ता पक्ष के पक्ष में जा रहे रुझान यानी ‘प्रो-इनकंबेंसी वोट’ का संकेत है। उन्होंने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि यह एनडीए सरकार के लिए चेतावनी की घंटी है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है।

Trending Videos

प्रधान ने कहा कि यह शानदार है। यह प्रो-इनकंबेंसी वोट को दर्शाता है। हाल के वर्षों में कई बार देखा गया है कि जब जनता मौजूदा सरकार से खुश होती है तो वह भारी संख्या में मतदान करने निकलती है। बिहार में भी यही हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों का विश्वास हिमालय जितना ऊंचा और मजबूत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान करने बाहर निकलीं। लोगों ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि वे विकास और सुरक्षा के लिए वोट दे रहे हैं। प्रधान ने कहा कि यह साफ संकेत है कि हवा किस दिशा में बह रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का ‘सुशासन’ का नारा अब ‘जंगलराज’ के युग की जगह ले चुका है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस अनुमान से पूरी तरह सहमत हैं कि एनडीए 243 सदस्यीय विधानसभा में 160 से ज्यादा सीटें जीत सकती है।


पढे़ं: बंपर वोटिंग, किसका खेल बनाएगी?: सभी 16 मंत्रियों की सीट पर 2020 से अधिक मतदान, हर पक्ष निकाल रहा अपने मायने

सीएम की वैकेंसी खाली नहीं
जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है। पिछले 20 वर्षों से यह पद एक ही व्यक्ति के पास है। हां, विपक्ष में जरूर दिक्कत है, जहां एक ही परिवार के कई सदस्य सत्ता की कुर्सी के लिए लालायित हैं। प्रधान ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बंपर वोटिंग को अपनी जीत का संकेत मान रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में लोगों को सपने देखने का अधिकार है। उन्हें सपना देखने दीजिए, बस कुछ ही दिनों में नतीजे साफ हो जाएंगे।

राहुल गांधी को घेरा
राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के आरोप पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह विपक्ष के नेता की मानसिक दिवालियापन का संकेत है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी कुछ ‘सोशल साइंटिस्ट्स’ की टीम से मार्गदर्शन ले रहे हैं जो फर्जी नैरेटिव गढ़ने का काम करती है। जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस ने कई वर्षों में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

पहले चरण के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए कथित हमले पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार बहुत बड़ा राज्य है, हमें ऐसी छोटी-मोटी घटनाओं को नजरअंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम बच्चे थे, तब बिहार से बूथ कैप्चरिंग और हिंसा की भयावह खबरें आती थीं। आज हम मतदान के अगले ही दिन शांत माहौल में चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। यह इस राज्य की लंबी यात्रा का सबूत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed