{"_id":"681b1a61683332d7580919c4","slug":"bihar-khelo-india-youth-games-vedant-nitin-shines-by-winning-gold-medal-haryana-rohit-punjab-amitoj-won-medals-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khelo India Youth Games: स्वर्ण पदक जीतकर चमके वेदांत नितिन, हरियाणा के रोहित और पंजाब के अमितोज ने जीते पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khelo India Youth Games: स्वर्ण पदक जीतकर चमके वेदांत नितिन, हरियाणा के रोहित और पंजाब के अमितोज ने जीते पदक
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 07 May 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Khelo India Youth Games 2025: स्वर्ण पदक जीतकर वेदांत नितिन चमक उठे। वहीं, हरियाणा के रोहित और पंजाब के अमितोज ने भी पदक जीता। बिहार की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स शानदार तरीके से हो रहा है।

खिलाड़ियों ने जीता पदक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन महाराष्ट्र के वेदांत नितिन ने 50 मीटर थ्री पोजीशंस राइफल (पुरुष युवा वर्ग) में 452.5 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनके बाद हरियाणा के रोहित कन्यन ने 451.9 अंकों के साथ रजत और पंजाब के अमितोज सिंह ने 440.1 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
विज्ञापन
Trending Videos

जीत के बाद वेदांत ने कहा, पिछली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मैं एक बार पांचवें स्थान पर था, इसलिए इस बार थोड़ा नर्वस था। लेकिन अब जब मैंने गोल्ड जीता है, तो यह बहुत खास है। मैं 2022 से खेलो इंडिया से जुड़ा हूं और सरकार की आर्थिक सहायता से चीजें काफी आसान हो गई हैं। मैंने पहले भी भाग लिया है, लेकिन इस बार बिहार सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने खोला खाता, बेटियों ने जीते दो सिल्वर
रोहित कन्यन ने कहा, अगर मैंने आखिरी शॉट सही से लिया होता, तो मैं गोल्ड जीत सकता था। अब मैं आने वाली प्रतियोगिताओं में गोल्ड के लिए तैयारी कर रहा हूं। अमितोज सिंह ने कहा, यह मेरी पहली खेलो इंडिया प्रतियोगिता थी और भगवान की कृपा से मैंने कांस्य पदक जीता। दिल्ली में चार से 15 मई तक करणी सिंह शूटिंग रेंज और इंदिरा गांधी स्टेडियम में शूटिंग, साइक्लिंग और जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: टेबल टेनिस मुकाबले में पहले दिन बाल और बालिका वर्ग में दिखा शानदार प्रदर्शन, जानें