सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: Samrat Chaudhary said that the road-bridge network will be strengthened in three districts of the state

Bihar: भागलपुर-वैशाली-पूर्णिया में मजबूत होगा सड़क-पुल का नेटवर्क, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कही बात; तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 28 Aug 2025 02:40 PM IST
सार

Bihar: सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार के हर जिले में सड़क और पुलों का जाल बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले की तुलना में आज बिहार के पास सड़कों का विशाल नेटवर्क है और आने वाले समय में यह और विस्तृत होगा।

विज्ञापन
Bihar: Samrat Chaudhary said that the road-bridge network will be strengthened in three districts of the state
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में सड़क और पुलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लगातार नए प्रोजेक्ट ला रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को कई बड़े निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक जितना सड़क और पुलों का नेटवर्क 2005 से पहले नहीं था, उससे कहीं अधिक बीते वर्षों में तैयार हुआ है और यही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Trending Videos

भागलपुर में 23.36 करोड़ की लागत से बनेगा आरसीसी पुल
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण स्वीकृत कर दिया गया है। यह पुल 6x21 मीटर आकार का होगा और इसके साथ पहुंच पथ का भी निर्माण होगा। परियोजना पर कुल 2336.44 लाख रुपये यानी तेईस करोड़ छत्तीस लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि निविदा की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू होगा और इसकी जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है। वर्ष 2025-26 में 70 प्रतिशत कार्य और 2026-27 में शेष कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: सरकारी स्कूल में बच्चों को कमरे में बंद कर शिक्षक ने की पिटाई, NHRC ने लिया संज्ञान; जानें

पूर्णिया में काझी पथ होगा चौड़ा और मजबूत
सम्राट चौधरी ने पूर्णिया जिले के लिए भी एक बड़ी परियोजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पथ प्रमंडल पूर्णियां अंतर्गत एन.एच.-107 से काझी पथ (कुल लंबाई 6 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। इस योजना की लागत 22.61 करोड़ रुपये आएगी। यह परियोजना पूरी होने के बाद स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही काम शुरू होगा।

वैशाली में गोरौल-सोन्धो-मथनामल सड़क का होगा कायाकल्प
वैशाली जिले के लिए भी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। गोरौल–सोन्धो–मथनामल सड़क (12.66 किमी) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना पर कुल 19.51 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed