{"_id":"695258476eaa7fd6780ac1d4","slug":"bpsc-tre-4-education-minister-sunil-kumar-held-a-press-conference-tre-4-education-news-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"BPSC TRE 4: खरमास बाद TRE 4 की वैकेंसी के लिए अधियाचना भेजेगा शिक्षा विभाग; मंत्री सुनील कुमार कर दी घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BPSC TRE 4: खरमास बाद TRE 4 की वैकेंसी के लिए अधियाचना भेजेगा शिक्षा विभाग; मंत्री सुनील कुमार कर दी घोषणा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:00 PM IST
सार
Bihar News: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आने वाले समय में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जा सके। उन्होंने भी और भी कई मुद्दों पर बातचीत की, आइए जानते हैं...
विज्ञापन
शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार और अधिकारियों ने की प्रेस वार्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि TRE-4 के तहत शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षक नियुक्ति को लेकर पूरी तरह गंभीर है और प्रक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 31 जिलों से आरक्षण रोस्टर पंजी जिलों में समाशोधन होने के बाद प्राप्त हो चुके हैं। इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह के 15 से 20 तारीख तक विज्ञापन प्रकाशन के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी जाएगी।
Trending Videos
नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी गई
इसके अलावा नवसृजित सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी गई। जनवरी माह में इसकी परीक्षा भी ली जाएगी। वहीं विशेष विद्यालय अध्यापक के 7279 पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गई है। राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के मृत आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु बिहार राज्य विद्यालय लिपिक (नियुक्ति, सेवाशर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 एवं बिहार राज्य विद्यालय परिचारी (नियुक्ति, सेवाशर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 अधिसूचित की गयी है। उक्त नियमावली के अधिसूचित होने के पश्चात् अभी तक कुल 5073 विद्यालय लिपिक एवं 541 विद्यालय परिचारी यानी कुल 5614 आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की गयी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक बीपीएससी के जरिए 2,27,195 शिक्षकों की नियुक्ति
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग पटना के माध्यम तीन चरणों में कुल 2,27,195 शिक्षकों की नियुक्ति कर योगदान करा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित अभी तक चार चरणों में स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें कुल 319747 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए तथा कुल 266786 शिक्षक अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।
Bihar News: मामा ने सुपारी देकर करवाई थी भांजे की निर्मम हत्या, ब्लैकमेल कर रहा था अभिषेक; जानिए पूरा मामला
अंगीभूत महाविद्यालय में 116 प्राचार्यों की नियुक्ति हुई
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए कुल 2849 सहायक प्राध्यापकों की अनुशंसा भेजी गई है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) द्वारा कुल 2983 पदों के लिए अनुशंसा भेजी गई है। इस प्रकार राज्य के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए कुल 5832 सहायक प्राध्यापकों के पदो के लिए अनुशंसा भेजी जा चुकी है। राज्य के सरकारी अंगीभूत महाविद्यालय में 116 प्राचार्यों की नियुक्ति की गई।