{"_id":"62f59171316e2f290b582cca","slug":"journalist-and-priest-murdered-in-bihar-killing-guards-in-showroom-and-looted-9-lakhs","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बिहार में पत्रकार व पुजारी की हत्या, शोरूम में गार्ड को मारकर नौ लाख लूटे, अपराध ने लोगों को फिर डराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: बिहार में पत्रकार व पुजारी की हत्या, शोरूम में गार्ड को मारकर नौ लाख लूटे, अपराध ने लोगों को फिर डराया
एजेंसी, पटना।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 12 Aug 2022 05:02 AM IST
सार
पश्चिम चंपारण में मूक बधिर पुजारी की सिर काट कर हत्या कर दी गई। पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल (55) का सिर घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर पिपरा गांव स्थित काली मंदिर से बरामद किया। वहीं, जमुई में दिनदहाड़े पत्रकार गोकुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
बिहार में आपराधिक वारदात (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में आपराधिक वारदातों ने लोगों को डरा दिया है। पहले ही दिन पत्रकार व पुजारी की हत्या और राजधानी में शोरूम में लूट ने पुराने दिनों की याद दिला दी।
Trending Videos
पश्चिम चंपारण में मूक बधिर पुजारी की सिर काट कर हत्या कर दी गई। पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल (55) का सिर घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर पिपरा गांव स्थित काली मंदिर से बरामद किया। वहीं, जमुई में दिनदहाड़े पत्रकार गोकुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक दैनिक अखबार में काम करते थे। बाइक सवार पांच बदमाशों ने गोलियां बरसा कर सरेराह मौत के घाट उतार दिया। इसी तरह, पटना के टोयोटा शोरूम में गार्ड की हत्या कर नौ लाख की डकैती को अंजाम दिया गया। घटना मंगलवार रात पौने दो बजे की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा का दावा-अभी अपराध और बढ़ेंगे
भाजपा आपराधिक वारदातों से आक्रामक है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा कर दिया कि बिहार में अपराध का ग्राफ अभी और बढ़ेगा। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में अब गुंडाराज आ गया है।