सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Khelo India Youth Games Boys and girls showed excellent performance in table tennis competition on first day

Khelo India Youth Games: टेबल टेनिस मुकाबले में पहले दिन बाल और बालिका वर्ग में दिखा शानदार प्रदर्शन, जानें

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 06 May 2025 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन बाल और बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन देखा गया। बालिका वर्ग में तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दबदबा रहा।

Khelo India Youth Games Boys and girls showed excellent performance in table tennis competition on first day
टेबल टेनिस मुकाबला - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत स्पोर्ट्स एकेडमी एंड कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल नंबर-1 में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन बाल एवं बालिका वर्ग में उत्साहवर्धक मुकाबले देखने को मिले। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

Trending Videos


बालिका वर्ग: तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दबदबा
दिन का पहला मुकाबला तमिलनाडु की हंसिनी और महाराष्ट्र की सुक्रिती शर्मा के बीच हुआ, जिसमें हंसिनी ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में विजय हासिल की। खेल के दौरान हंसिनी की तेज़ गति और सटीक स्ट्रोक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन




दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने पश्चिम बंगाल की सयानी पांडा को कड़े संघर्ष के बाद 3-1 से पराजित किया। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः काव्या ने अपने अनुभव और तकनीकी श्रेष्ठता के बल पर जीत हासिल की। चौथे मैच में दिल्ली की दिव्या ब्रह्मचार्या और पश्चिम बंगाल की दीप्निता सहाय के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मैच में दिव्या ने 3-1 से जीत दर्ज की। दिव्या की रक्षात्मक रणनीति और धैर्य ने उन्हें विजय दिलाई।

यह भी पढ़ें: सुहानी ने बिहार के लिए पदक खाता खोला, राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने दोहरा स्वर्ण जीता

पांचवें मुकाबले में महाराष्ट्र की दिव्यांशी भौमिक और बिहार की निलांजना शर्मा के बीच मैच दो राउंड तक चला। तीसरे राउंड में निलांजना ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया, जिससे तकनीकी आधार पर दिव्यांशी को विजेता घोषित किया गया। दिन के छठे मुकाबले में तमिलनाडु की नंदिनी रीना बाला जी ने महाराष्ट्र की हार्डी पटेल को 3-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। नंदिनी का आक्रामक खेल पूरे मैच में देखने को मिला।

सातवें और अंतिम बालिका वर्ग के मुकाबले में दिल्ली की वंशिका मुद्गल ने उत्तराखंड की विदूषी धनाय को 3-0 से पराजित किया। वंशिका ने अपनी तेज़ सर्विस और शानदार फोरहैंड स्ट्रोक्स से विरोधी को कोई मौका नहीं दिया।



बालक वर्ग: युवा प्रतिभाओं का प्रदर्शन
बालक वर्ग में पहला मैच तमिलनाडु के अभिनंद पीबी और गोआ के आरोन फेरियाज के बीच खेला गया। अभिनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरोन को 3-0 से हराया। अभिनंद की तकनीकी कुशलता और गति ने सभी को प्रभावित किया। दूसरे मुकाबले में असम के प्रियानुज भट्टाचार्य ने मणिपुर के छेत्रि मयुर सिंह सहगल को 3-0 से हराया। प्रियानुज ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और प्रतिद्वंद्वी को किसी भी स्तर पर वापसी का मौका नहीं दिया।

दिन का अंतिम और सबसे रोमांचक मुकाबला तेलंगाना के मिडेला रेड्डी आरूष और पश्चिम बंगाल के देवराज भट्टाचार्य के बीच हुआ। पांच सेटों तक चले इस मैच में आरूष ने 3-2 से जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों के बीच हर अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंतिम क्षणों में आरूष ने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की।

यह भी पढ़ें: मां एसपी...और बेटा तीरंदाजी में स्वर्ण पर निशाना साधने को तैयार, जानें किससे हुए प्रेरित

आगामी मुकाबले
कल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे, जिसमें आज के विजेता खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। आयोजकों के अनुसार, दूसरे दिन और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed