सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News: Mastermind of Petrol theft from petroleum pipeline arrested, network operating for years busted

Bihar News: पेट्रोलियम पाइपलाइन में छेद कर पेट्रोल चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वर्षों से चल रहा था नेटवर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: पटना ब्यूरो Updated Sun, 25 Jan 2026 10:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Patna News: अथमलगोला पुलिस ने पेट्रोलियम पाइपलाइन से चोरी के मास्टरमाइंड कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल को गिरफ्तार किया। आरोपी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं। वह बरौनी पाइपलाइन में छेद कर हजारों लीटर पेट्रोल चोरी करता था।

Patna News: Mastermind of Petrol theft from petroleum pipeline arrested, network operating for years busted
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोलियम पदार्थ चोरी के एक पुराने और संगठित मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार नवनीत के नेतृत्व में की गई छापामारी में कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल को गिरफ्तार किया गया है, जो पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी के मामलों में नामजद आरोपी था। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 आयुष श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम के माध्यम से की गई।

Trending Videos

 
कई थानों में दर्ज थे पेट्रोल चोरी के मामले
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल की तलाश पंडारक थाना और बाढ़ थाना में दर्ज दो-दो मामलों के साथ-साथ खुसरूपुर और नौबतपुर थाना क्षेत्रों में दर्ज एक-एक मामले में की जा रही थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी गड्ढा खोदकर पाइपलाइन में छेद करने का मास्टरमाइंड था और उसने कई स्थानों पर बेहद बारीकी से इस अपराध को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
2023-24 में बरौनी पाइपलाइन से जुड़ी घटनाओं का खुलासा
एसडीपीओ-2 आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान बरौनी पाइपलाइन से जुड़े कई थाना क्षेत्रों में पेट्रोल चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इसी क्रम में अथमलगोला थाना कांड संख्या 45/24, दिनांक 8 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया था। इस मामले में कुल 10 अप्राथमिक आरोपी थे, जिनमें से सात की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन फरार चल रहे थे।
 
नूरसराय मार्केट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल नूरसराय मार्केट के पास मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे नूरसराय मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह पेशेवर तरीके से बरौनी पाइपलाइन में ड्रिल कर गहरा छेद करता था और एक बार में तीन से चार हजार लीटर तक पेट्रोल निकाल लेता था, जिसे बेचकर मोटी रकम कमाई जाती थी।

पढ़ें- Accident Today: ट्रक की चपेट में आकर पैदल चल रहे युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
 
गिरोह की कार्यप्रणाली और मुख्य आरोपी की भूमिका
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मुख्य आरोपी सुदेश कुमार है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पहले भी वहां पाइपलाइन से जुड़े कार्यों में शामिल रह चुका था। इसी अनुभव के कारण उसे यह जानकारी थी कि पाइपलाइन में कहां और कैसे छेद किया जाए। नीतीश और कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल की भूमिका छेद कर पेट्रोल निकालने की थी।
 
लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने
गिरफ्तार आरोपी कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ बाढ़ थाना में तीन, पंडारक में दो, अथमलगोला में एक, सालिमपुर में दो, खुसरूपुर में एक और नौबतपुर थाना में एक मामला दर्ज है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed