{"_id":"680f69d2c2f9171c5704285e","slug":"pahalgam-attack-jama-khan-says-action-should-be-taken-against-culprits-without-looking-at-caste-and-religion-2025-04-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pahalgam Attack: मंत्री जमा खान बोले- जो गलत है उस पर हो कार्रवाई, गलत करने वालों का नहीं होता कोई जाति-धर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pahalgam Attack: मंत्री जमा खान बोले- जो गलत है उस पर हो कार्रवाई, गलत करने वालों का नहीं होता कोई जाति-धर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कैमूर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 28 Apr 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Kaimur News: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सख्त बयान दिया है। वहीं, उन्होंने मुंडेश्वरी धाम परिसर में आयोजित महोत्सव के कलाकारों को सम्मानित भी किया।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भी गलत पाया जाता है तो उस पर बिना किसी जाति या धर्म का भेदभाव किए कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत करने वाले की कोई जाति या धर्म नहीं होती, इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar: CM नीतीश ने पटना में सब-वे और डबल डेकर फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार के कैमूर की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का वीडियो पाकिस्तान द्वारा ट्वीट किए जाने और उनके प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान के संदर्भ में भी मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में बयानबाजी होती रहती है, लेकिन ऐसे गंभीर मामलों में संयम बरतना चाहिए। मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना पूरे देश के लिए पीड़ादायक है और इसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री जमा खान ने लोगों से अपील की कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ या महापुरुषों के आदर्शों का पालन करें, जो भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए, जिनसे समाज में विभाजन या नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो।
राजद कार्यकर्ताओं पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने के आरोप पर क्या बोले?
राजद कार्यकर्ताओं द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोपों पर मंत्री मोहम्मद जमा खान ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो यह सरासर गलत है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मंत्री ने दोहराया कि देशहित के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे देश विरोधी कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कलाकारों को किया सम्मानित
- फोटो : अमर उजाला
मुंडेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन में मंत्री ने कलाकारों को किया सम्मानित
कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक मुंडेश्वरी धाम परिसर में आयोजित दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का 27 अप्रैल को सफल समापन हुआ। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम में भाग लिया और मंच पर उपस्थित कलाकारों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें- Love Affair: दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर ले गए बाइक सवार, मां ने दर्ज कराई FIR; दूल्हे ने कह दी यह बात
कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक मुंडेश्वरी धाम परिसर में आयोजित दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का 27 अप्रैल को सफल समापन हुआ। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम में भाग लिया और मंच पर उपस्थित कलाकारों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें- Love Affair: दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर ले गए बाइक सवार, मां ने दर्ज कराई FIR; दूल्हे ने कह दी यह बात

मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कलाकारों को किया सम्मानित
- फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम में लोक गायिका रिया चौबे, ढून मून राजा रसिया, गजल गायक कुमार सत्यम और सामाजिक परिवेश पर आधारित नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले दिन तनुश्री यादव, स्वाती मिश्रा और डिंपल भूमि जैसी कलाकारों ने अपने गायन से समां बांधा था।
जल्द शुरू किया जाएगा रोपवे निर्माण
मंत्री जमा खान ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि मां मुंडेश्वरी धाम का ऐतिहासिक महत्व है और यहां विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुंडेश्वरी धाम तक यात्रियों की सुविधा के लिए रोपवे निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। मंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कैमूर जिले के विकास को लेकर विशेष रुचि रखते हैं।
जल्द शुरू किया जाएगा रोपवे निर्माण
मंत्री जमा खान ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि मां मुंडेश्वरी धाम का ऐतिहासिक महत्व है और यहां विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुंडेश्वरी धाम तक यात्रियों की सुविधा के लिए रोपवे निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। मंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कैमूर जिले के विकास को लेकर विशेष रुचि रखते हैं।