सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Pitru Paksha Mela: Tourism department released special package for Pind Daan in Gayaji

पितृपक्ष मेला: गयाजी में पिंडदान के लिए पर्यटन विभाग ने जारी किया विशेष पैकेज, ई-पिंडदान की भी सुविधा; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/गयाजी Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 21 Aug 2025 04:43 PM IST
सार

Bihar: ई-पिंडदान कराने पर पुरोहित के द्वारा विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी तट पर तर्पण व पिंडदान की विधि पूरी की जाएगी। मंत्रोच्चार, पूजा सामग्री, दान-दक्षिणा और पूरे अनुष्ठान का वीडियो रिकॉर्ड कर पेन ड्राइव में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

विज्ञापन
Pitru Paksha Mela: Tourism department released special package for Pind Daan in Gayaji
सांकेतिक - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पितरों को तर्पण और पिंडदान कराने के लिए इस वर्ष भी पितृपक्ष मेला का आयोजन गया में 6 से 21 सितंबर तक किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया पहुंचते हैं। इस बार पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पैकेज जारी किया है। साथ ही उन लोगों के लिए भी ई-पिंडदान की व्यवस्था की गई है, जो व्यक्तिगत रूप से गया नहीं पहुंच सकते।

Trending Videos

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने पितृपक्ष मेले को लेकर ऑनलाइन पैकेज बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसके तहत श्रद्धालु न केवल गया जाकर पिंडदान कर सकेंगे, बल्कि धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने में विभाग की विशेष मदद भी मिलेगी। वहीं विदेशों और देश के अन्य राज्यों में रहने वाले श्रद्धालु 23 हजार रुपये में ई-पिंडदान पैकेज बुक करा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ई-पिंडदान कराने पर पुरोहित के द्वारा विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी तट पर तर्पण व पिंडदान की विधि पूरी की जाएगी। मंत्रोच्चार, पूजा सामग्री, दान-दक्षिणा और पूरे अनुष्ठान का वीडियो रिकॉर्ड कर पेन ड्राइव में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा।


पढे़ं: आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई घटना, 21 वर्षीय युवक की हुई मौत, आरोपी फरार; पिता गिरफ्तार 

पर्यटन निगम ने इस अवसर पर पाँच विशेष पैकेज निकाले हैं। इनमें पटना-पुनपुन-गया का एक दिन का पैकेज, पटना-पुनपुन-नालंदा-राजगीर-पटना का एक रात-दो दिन का पैकेज, गया जी का एक दिन का पैकेज, गया का एक रात-दो दिन का पैकेज और गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा का एक रात-दो दिन का पैकेज शामिल है।

बुकिंग करते समय श्रद्धालु बजट होटल से लेकर टू स्टार, थ्री स्टार होटल या रिसॉर्ट श्रेणी में पैकेज चुन सकते हैं। यह पैकेज 13,450 रुपये से शुरू हो रहा है। बुकिंग बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर या मोबाइल नंबर 8544418408 और 8294307690 पर संपर्क कर की जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed