पितृपक्ष मेला: गयाजी में पिंडदान के लिए पर्यटन विभाग ने जारी किया विशेष पैकेज, ई-पिंडदान की भी सुविधा; जानें
Bihar: ई-पिंडदान कराने पर पुरोहित के द्वारा विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी तट पर तर्पण व पिंडदान की विधि पूरी की जाएगी। मंत्रोच्चार, पूजा सामग्री, दान-दक्षिणा और पूरे अनुष्ठान का वीडियो रिकॉर्ड कर पेन ड्राइव में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
विस्तार
पितरों को तर्पण और पिंडदान कराने के लिए इस वर्ष भी पितृपक्ष मेला का आयोजन गया में 6 से 21 सितंबर तक किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया पहुंचते हैं। इस बार पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पैकेज जारी किया है। साथ ही उन लोगों के लिए भी ई-पिंडदान की व्यवस्था की गई है, जो व्यक्तिगत रूप से गया नहीं पहुंच सकते।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने पितृपक्ष मेले को लेकर ऑनलाइन पैकेज बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसके तहत श्रद्धालु न केवल गया जाकर पिंडदान कर सकेंगे, बल्कि धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने में विभाग की विशेष मदद भी मिलेगी। वहीं विदेशों और देश के अन्य राज्यों में रहने वाले श्रद्धालु 23 हजार रुपये में ई-पिंडदान पैकेज बुक करा सकते हैं।
ई-पिंडदान कराने पर पुरोहित के द्वारा विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी तट पर तर्पण व पिंडदान की विधि पूरी की जाएगी। मंत्रोच्चार, पूजा सामग्री, दान-दक्षिणा और पूरे अनुष्ठान का वीडियो रिकॉर्ड कर पेन ड्राइव में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
पढे़ं: आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई घटना, 21 वर्षीय युवक की हुई मौत, आरोपी फरार; पिता गिरफ्तार
पर्यटन निगम ने इस अवसर पर पाँच विशेष पैकेज निकाले हैं। इनमें पटना-पुनपुन-गया का एक दिन का पैकेज, पटना-पुनपुन-नालंदा-राजगीर-पटना का एक रात-दो दिन का पैकेज, गया जी का एक दिन का पैकेज, गया का एक रात-दो दिन का पैकेज और गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा का एक रात-दो दिन का पैकेज शामिल है।
बुकिंग करते समय श्रद्धालु बजट होटल से लेकर टू स्टार, थ्री स्टार होटल या रिसॉर्ट श्रेणी में पैकेज चुन सकते हैं। यह पैकेज 13,450 रुपये से शुरू हो रहा है। बुकिंग बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर या मोबाइल नंबर 8544418408 और 8294307690 पर संपर्क कर की जा सकती है।