{"_id":"68e4cea2f37518b44000a7e3","slug":"rohtas-bihar-news-delhi-kolkata-highway-jam-truck-driver-upset-nhai-news-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3490782-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दिल्ली-कोलकाता हाईवे बीते तीन दिनों से जाम, ट्रक ड्राइवर भूखे-प्यासे बेहाल; 20 किलोमीटर तक फैला दायरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दिल्ली-कोलकाता हाईवे बीते तीन दिनों से जाम, ट्रक ड्राइवर भूखे-प्यासे बेहाल; 20 किलोमीटर तक फैला दायरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Tue, 07 Oct 2025 03:08 PM IST
सार
Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते कई महीनों से ओवर ब्रिज एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर जगह-जगह डायवर्जन बनाए गए हैं, लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से सड़क टूट चुकी है।
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सासाराम जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते शनिवार से हीं जाम का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। सड़क जाम के कारण वाहनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है और वाहन चालक भूखे प्यासे परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्हें तीन दिनों से कोई राहत नहीं है और चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में भी घंटों वक्त लग रहा है। वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए ना हीं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है और ना हीं एनएचआइ एवं टोलकर्मी इसकी सुध ले रहे हैं।
Trending Videos
मूसलाधार बारिश के बाद जाम की समस्या उत्पन्न
बताया जाता है कि बीते दो दिनों पूर्व जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के विभिन्न जगहों पर सिक्स लेन निर्माण कंपनी द्वारा बनाए गए डायवर्सन एवं सर्विस लेन में पानी भर गया है। इतना हीं नहीं इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और जल जमाव के कारण गाड़ियां रेंगते हुए सड़क पार कर रही हैं, जिसके चलते जाम की समस्या समय दर समय विकराल होती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: जलजमाव से फूटा लोगों का आक्रोश, आगजनी कर बड़ी चौक-धरहरा मार्ग किया जाम; जमकर हुई नारेबाजी
बीस किलोमीटर तक फैला जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दोनों लेन में बीते तीन दिनों से लग रहे भीषण जाम के कारण हजारों गाड़ियां फंसी हैं। हालत ऐसी कि जाम का दायरा 20 से 25 किलोमीटर तक फैल चुका है। सड़क जाम डेहरी ऑन सोन के कोयला डिपो से लेकर कैमूर जिले तक पहुंच चुकी है और वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन चालक परेशान
वहीं सड़क जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि टोल टैक्स, रोड टैक्स आदि देने के बाद भी हमें कई कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर ना तो एनएचआइ के कर्मी दिखते हैं और ना हीं स्थानीय प्रशासन। उन्होंने कहा कि भूखे प्यासे चंद किलोमीटर का फैसला तय करने में भी घंटों लग रहे हैं।
व्यवसाय पर बुरा असर
सड़क जाम के कारण व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है। कच्चे खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे वाहन चालक इस भीषण जाम से भयभीत हैं और उन्हें नुकसान की चिंता सता रही है। इसके अलावा राहगीर, एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा एवं टूरिस्ट वाहनों को भी इस भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते कई महीनों से जगह-जगह ओवर ब्रिज एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर जगह-जगह डायवर्सन बनाए गए हैं, लेकिन इन सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने से सड़क टूट चुकी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। अगर जल्द हीं सड़कों की मरम्मती नहीं कराई गई, तो सड़क जाम की समस्या और भी विकराल हो सकती है।