Bihar News: वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय धरना, मांगों के समर्थन में निकाली पदयात्रा; जानें क्या कहा गया
Bihar: महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण सरकार चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वार्ड सदस्यों के अधिकारों का हनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
वार्ड सदस्य महासंघ रोहतास के बैनर तले शनिवार को वार्ड सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों और अधिकारों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरने की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की। इसके साथ ही संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में एक पदयात्रा भी निकाली।
अधिकारों का हनन
पढ़ें; कटिहार में दिनदहाड़े नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना; इलाके में सनसनी
अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप
वार्ड सदस्यों ने बीडीओ, पंचायत सचिव और मुखिया पर तानाशाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बैठक में उन्हें शामिल किए बिना योजनाओं को स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हर घर नल-जल योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली और सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी वरीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती और इसके विपरीत वार्ड सदस्यों को धमकाया जाता है।
संघ की मांगें
संघ ने वार्ड सदस्यों पर हो रहे अत्याचारों और योजना में चल रही कमीशनखोरी की जांच कराने, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने, वार्ड सदस्यों का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपए करने, वार्ड सदस्यों को पेंशन लागू करने, त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का भत्ता सीधे खाते में भेजने और सात निश्चय योजना में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संवेदकों से काम कराए जाने की जांच कराने की मांग की है।