सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   rohtas bihar news: one day protest by ward members, march in support of demands, sasaram news

Bihar News: वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय धरना, मांगों के समर्थन में निकाली पदयात्रा; जानें क्या कहा गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम Published by: पटना ब्यूरो Updated Sat, 27 Sep 2025 04:36 PM IST
सार

Bihar: महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण सरकार चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वार्ड सदस्यों के अधिकारों का हनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
rohtas bihar news: one day protest by ward members, march in support of demands, sasaram news
पदयात्रा करते वार्ड सदस्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

वार्ड सदस्य महासंघ रोहतास के बैनर तले शनिवार को वार्ड सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों और अधिकारों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरने की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की। इसके साथ ही संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में एक पदयात्रा भी निकाली।

अधिकारों का हनन

विज्ञापन
विज्ञापन
महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण सरकार चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वार्ड सदस्यों के अधिकारों का हनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्यों का मानदेय लंबित है और मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में अनुरक्षण अनुदान की राशि भी लंबे समय से बकाया है। इसके अलावा उन्हें नली-गली योजना में भी कार्य नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे।

पढ़ें; कटिहार में दिनदहाड़े नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना; इलाके में सनसनी

अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप
वार्ड सदस्यों ने बीडीओ, पंचायत सचिव और मुखिया पर तानाशाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बैठक में उन्हें शामिल किए बिना योजनाओं को स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हर घर नल-जल योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली और सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी वरीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती और इसके विपरीत वार्ड सदस्यों को धमकाया जाता है।

संघ की मांगें
संघ ने वार्ड सदस्यों पर हो रहे अत्याचारों और योजना में चल रही कमीशनखोरी की जांच कराने, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने, वार्ड सदस्यों का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपए करने, वार्ड सदस्यों को पेंशन लागू करने, त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का भत्ता सीधे खाते में भेजने और सात निश्चय योजना में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संवेदकों से काम कराए जाने की जांच कराने की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed