{"_id":"68122344ac47f2a5f40c69e9","slug":"sarkari-naukari-recruitment-for-24-posts-of-forest-area-officer-bihar-online-application-start-from-this-date-2025-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sarkari Naukari: बिहार में वन क्षेत्र पदाधिकारी के 24 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sarkari Naukari: बिहार में वन क्षेत्र पदाधिकारी के 24 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 30 Apr 2025 06:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Forest Area Officer Recruitment: बिहार में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के 24 पदों पर भर्ती निकली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक मई से शुरू होगी। वहीं, अंतिम तिथि एक जून 2025 रखी गई है।

सरकारी नौकरी
- फोटो : एआई फोटो-फ्रीफिक

Trending Videos
विस्तार
बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के कुल 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना ने विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक मई 2025 से शुरू हो जाएगी और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख़ एक जून 2025 है।
विज्ञापन
Trending Videos
इन पदों के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान में से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री या कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्रीधारक होना चाहिए। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। इनमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक मापदंड परीक्षण शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: अब शाही लीची महज 10 मिनट में पहुंचेगी आपके घर, संघ और ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बीच पहल तेज
प्रथम चरण में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटा जाएगा। द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन का होगा, जो सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा, जिसका पूर्णांक 300 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटा जाएगा।
यह भी पढ़ें: परीक्षा में देरी से पहुंचे छात्रों को नहीं मिलेगा प्रवेश, जूता-मोजा पहनकर आना मना
द्वितीय चरण में साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार में उम्मीदवारों के संपूर्ण व्यक्तित्व एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए उनकी योग्यता आंकी जाएगी। साक्षात्कार का कुल अंक 50 होगा। साक्षात्कार में प्राप्त अंक को लिखित परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जाएगा और दोनों के योग के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। तृतीय चरण में शारीरिक सामर्थ्य परीक्षण होगा।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर “Forest Dept.” टैब में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 01.05.2025
अंतिम तिथि: 01.06.2025
रिक्त पद: 24