सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   The Centre has approved schemes worth Rs 1.25 lakh crore for Bihar's roads

Bihar News: प्रदेश की सड़कों को मिलेगा नया आयाम, केंद्र ने दी 1.25 लाख करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 08 May 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से बिहार में सड़क निर्माण की गति पहले से कई गुना तेज हुई है। विभाग की ओर से पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

The Centre has approved schemes worth Rs 1.25 lakh crore for Bihar's roads
पथ निर्माण मंत्री - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बिहार की सड़क अवसंरचना को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य में सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मंजूरी के बाद बिहार देश के उन अग्रणी राज्यों में शुमार हो जाएगा जहां सर्वाधिक संख्या में एक्सप्रेसवे होंगे।

Trending Videos

मंत्री ने कहा कि बिहार को जल्द ही चार एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। इनमें रक्सौल से हल्दिया और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले छह लेन के दो प्रमुख एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन दोनों परियोजनाओं को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से मंजूरी मिल गई है और इनके विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की तैयारी का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके अलावा राज्य में अनीसाबाद से एम्स तक चार लेन एलिवेटेड रोड, गंडक ब्रिज (बेतिया-सेवराही), मेगाडीही घाट (समस्तीपुर-बूढ़ी गंडक), 18 रेलवे ओवरब्रिज, सात बाईपास और अन्य टू लेन-फोर लेन सड़कों सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: 'हल्का के अंदर कर्मचारियों का पदस्थापन उनके कार्य के आधार पर करें सीओ'...बैठक में बोले मंत्री सरावगी

नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पीएम पैकेज के अंतर्गत बिहार की सभी सड़क योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6000 करोड़ रुपये की योजनाओं को वार्षिक योजना में शामिल कर लिया गया है। वहीं, 46 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों में से 33,684 करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा 18 से 20 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं के डीपीआर पहले ही तैयार किए जा चुके हैं और जैसे ही सहमति पत्र मिलेंगे, उन्हें केंद्र को भेजा जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2025 से पहले इन सभी योजनाओं की मंजूरी प्राप्त कर ली जाए। साथ ही 13 से 14 हजार करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से बिहार में सड़क निर्माण की गति पहले से कई गुना तेज हुई है। विभाग की ओर से पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल राज्य का सड़क नेटवर्क सुदृढ़ होगा बल्कि बिहार आर्थिक विकास के नए पथ पर अग्रसर होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed