Bihar News: बुलडोजर पर चढ़कर रील बना रहे युवक का श्रद्धालुओं ने क्यों ने किया विरोध, पुजारी बोले- यह गलत है
Patna News: मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह का कृत्य पूरी तरह गलत है। यह श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है। मंदिर में लोगों को श्रद्धा भाव से आना चाहिए। रील बनाने के लिए नहीं। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और युवक पर कार्रवाई करे।
विस्तार
पटना के बाढ़ अनुमंडल के ऐतिहासिक उमानाथ मंदिर परिसर में रीलबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक बुलडोजर मशीन के बकेट पर चढ़कर डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना मंदिर के सौंदर्यीकरण और उमानाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य के दौरान हुई। उमानाथ मंदिर में करोड़ों रुपये की लागत से कॉरिडोर निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में बाढ़ नगर परिषद की ओर से बुलडोजर मशीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। तभी कुछ युवक रील बनाने के लिए बुलडोजर मशीन के बकेट पर चढ़ गए।बुलडोजर मशीन ने कई बार युवकों को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक नहीं माने और बकेट पर ही डांस स्टेप करते रहे। इस दौरान काफी देर तक जेसीबी चालक को काम रोककर तमाशबीन बनना पड़ा।
इस तरह का कृत्य पूरी तरह गलत है
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और समझाने के बाद किसी तरह युवक बुलडोजर मशीन से नीचे उतरे। घटना के बाद मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई। श्रद्धालुओं ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह का कृत्य पूरी तरह गलत है। यह श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है। मंदिर में लोगों को श्रद्धा भाव से आना चाहिए। इस तरह की हरकतों से धार्मिक संस्थानों की छवि खराब होती है।
Bihar: पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में बमबाजी-गोलीबारी, दो हॉस्टल के छात्रों में भिड़ंत; छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ
रील बनाना बेहद खतरनाक है
वहीं, चंदन सनातनी ने कहा कि मंदिर परिसर में बुलडोजर मशीन के ऊपर चढ़कर रील बनाना बेहद खतरनाक है। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में प्रशासन और ठेकेदार पर सवाल खड़े होंगे। धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए। संजय कुमार ने भी चिंता जताते हुए कहा कि रील बनाने के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे हैं। मंदिर आस्था का केंद्र है और यहां इस तरह की हरकतें नहीं होनी चाहिए। जेसीबी से गिरने पर गंभीर चोट या जान का खतरा हो सकता है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं और लोगों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व निगरानी बढ़ाने की मांग की है।