{"_id":"616b34a263e6ba5ccb5cf510","slug":"people-living-in-other-states-will-have-to-show-vaccination-certificates-on-coming-to-bihar-on-in-deepawali-and-chhath-festival","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: दीपावली-छठ में एंट्री के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य, नहीं तो होगा कोरोना टेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार: दीपावली-छठ में एंट्री के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य, नहीं तो होगा कोरोना टेस्ट
एजेंसी, पटना
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 17 Oct 2021 01:52 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका तुरंत टीकाकरण कराया जाएगा।

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
- फोटो : PTI
विस्तार
दीपावली और छठ में बिहार जाने की सोच रहे हैं तो पूर्ण वैक्सीनेशन जरूर करवा लें। क्योंकि त्योहारों में बिहार में एंट्री के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली और छठ में बिहार आने वाले यात्रियों के टीकाकरण प्रमाणपत्र की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। अगर उनके पास प्रमाणपत्र नहीं है तो कोरोना जांच के बाद ही उन्हें एंट्री दी जाए।
विज्ञापन

Trending Videos
यात्रियों का होगा वैक्सीनेशन
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ एक बैठक में निर्देश दिए कि बिहार आने वाले यात्रियों के टीकाकरण की भी व्यवस्था की जाए। अगर उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं लगी हैं तो उन्हें पूर्ण रूप से टीकाकरण के बाद ही राज्य में एंट्री दी जाए। इसके अलावा अगर लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है तो उनके दूसरे पहचान पत्र के आधार पर भी टीकाकरण करवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 से 20 तक डोर-टू-डोर अभियान
बिहार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि दीपावली और छठ पर बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं। इसलिए बिहार सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत छठ महापर्व से पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा और कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18,19 व 20 अक्तूबर को कोरोना वैक्सीनेशन का डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी।