{"_id":"684ba4cc8733d7c5a9025eab","slug":"plane-crash-sand-artist-of-chhapra-saran-paid-tribute-to-the-victims-of-the-plane-crash-bihar-news-2025-06-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Plane Crash: सैंड आर्टिस्ट ने दी विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, कहा- एक-दूसरों को सहारा दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Plane Crash: सैंड आर्टिस्ट ने दी विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, कहा- एक-दूसरों को सहारा दें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 13 Jun 2025 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि सैंड आर्ट की अपनी अनूठी शैली में केवल एक कलाकृति नहीं बनाई गई है, बल्कि अपनी कला के माध्यम से देश में एक साझा दुख और एकजुटता की भावना जगाने का प्रयास किया गया है। हमने दिखाया है कि कला किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में संवेदनाओं को जागृत कर सकती है।

विमान हादसे में जान गंवाने वालों को इस तरह से दी गई श्रद्धांजलि।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद विमान हादसा देश के लिए एक काला दिन है। इस दुखदाई घड़ी में बिहार के छपरा निवासी सह प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार की कृति ने एक अनूठा मानवतावादी संदेश दिया है। इनके द्वारा बनाई गई रेत की कलाकृति न केवल पीड़ितों को श्रद्धांजलि है, बल्कि पूरे देश को एकजुट होकर संवेदना का परिचय देने का प्रतीक भी है। इस कलाकृति के नीचे एक छोटा सा संदेश भी लिखा गया है कि “इस ब्लैक डे पर हम सभी एक हैं। हम सब दुख साझा करें और एक- दूसरे को सहारा दें।” अशोक का यह संदेश निश्चित रूप से उस दर्दनाक हादसे में कुछ सांत्वना पहुंचाने में सक्षम होगा और लोगों को मानवता की याद दिलाएगा।
बिहार के आम लोग भी सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से दुख व्यक्त कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि देश के विभिन्न राज्यों सहित जिलों में भी यह हादसा गहरी छाप छोड़ गया है। लिहाज़ा उत्तर बिहार के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सह सारण के छपरा का बेटा पीछे कैसे रह सकता है। सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी कला के माध्यम से भावुक योगदान देते हुए सरयू नदी के घाट पर रेत से एक विशाल कलाकृति तैयार की है, जिसमें उन्होंने उस दुखद दुर्घटना को ‘ब्लैक डे’ कहकर संबोधित किया है। इस रेत की कलाकृति में उन्होंने विमान का आकार उकेरा है।
यह भी पढ़ें: घायलों और शवों को देखकर दहला दिल, सीट बेल्ट तक चिपकी...इतनी बुरी तरह झुलसे कि पहचान करना भी मुश्किल
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि सैंड आर्ट में चारों ओर दीप जला कर शोक वातावरण का सृजन किया गया है, वहीं अपनी इस कला के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना किया गया है, कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति मिले और वह इस कठिन घड़ी से मजबूती के साथ बाहर निकल सकें। यह केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि एक अनूठा माध्यम है जिसके माध्यम से वे समाज को इस दुख में शामिल महसूस करके सहानुभूति से जोड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में पीएम मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा, सिविल अस्पताल पहुंचे

Trending Videos
बिहार के आम लोग भी सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से दुख व्यक्त कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि देश के विभिन्न राज्यों सहित जिलों में भी यह हादसा गहरी छाप छोड़ गया है। लिहाज़ा उत्तर बिहार के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सह सारण के छपरा का बेटा पीछे कैसे रह सकता है। सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी कला के माध्यम से भावुक योगदान देते हुए सरयू नदी के घाट पर रेत से एक विशाल कलाकृति तैयार की है, जिसमें उन्होंने उस दुखद दुर्घटना को ‘ब्लैक डे’ कहकर संबोधित किया है। इस रेत की कलाकृति में उन्होंने विमान का आकार उकेरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: घायलों और शवों को देखकर दहला दिल, सीट बेल्ट तक चिपकी...इतनी बुरी तरह झुलसे कि पहचान करना भी मुश्किल
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि सैंड आर्ट में चारों ओर दीप जला कर शोक वातावरण का सृजन किया गया है, वहीं अपनी इस कला के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना किया गया है, कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति मिले और वह इस कठिन घड़ी से मजबूती के साथ बाहर निकल सकें। यह केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि एक अनूठा माध्यम है जिसके माध्यम से वे समाज को इस दुख में शामिल महसूस करके सहानुभूति से जोड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में पीएम मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा, सिविल अस्पताल पहुंचे

श्रद्धांजलि देते सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी नामचीन हस्तियों ने हादसे को लेकर अपनी शोक संवेदना सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। वहीं बिहार की बात करें तो इस घटना को गहरे आघात के रूप में देखा गया है। जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई अन्य राजनेताओं ने भी शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं हैं।