{"_id":"590d50414f1c1b966b44124a","slug":"rjd-chief-lalu-prasad-son-got-petrol-pump-without-land","type":"story","status":"publish","title_hn":" बीजेपी का आरोप- बिना जमीन के ही लालू के बेटे को मिला पेट्रोप पंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजेपी का आरोप- बिना जमीन के ही लालू के बेटे को मिला पेट्रोप पंप
amarujala.com- Presented By: मुकेश झा
Updated Sat, 06 May 2017 09:59 AM IST
विज्ञापन
सुशील मोदी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू के बड़े बेटे पर गलत तरीके से पेट्रोल पंप आवंटित करने का आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने कहा कि जब पेट्रोल पंप का आवंटन हुआ उस समय बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे के पास जमीन नहीं थी।
Trending Videos
शुक्रवार को पटना में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप को 2011 में यूपीए -2 सरकार के दौरान धोखाधड़ी से पेट्रोल पंप आवंटित किया गया था। 2012 में कत्याल की कंपनी ए के इंफोसिस्टम के एमडी होने के नाते तेज प्रताप और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को पेट्रोल पंप लगाने के लिए 136 डिसमिल जमीन लीज पर दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुशील मोदी ने सवाल किया कि जब तेज प्रताप की न तो अपनी जमीन थी और ना ही लीज उनके नाम से था तो फिर यह पेट्रोल पंप कैसे आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप आवंटित हुआ तेजप्रताप के नाम से लेकिन ए के इंफोसिस्टम ने तेजस्वी के नाम पर 136 डिसमिल जमीन पेट्रोल पंप लगाने के लिए 2012 में लीज क्यों लिया। आवेदन देते समय जब जमीन तेज प्रताप के पास नहीं थी तो पेट्रोल पंप कैसे आवंटित हुआ।
मोदी ने कहा कि वह जांच के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी अनुरोध करेंगे कि उनके आरोपों के समर्थन में दस्तावेज प्रमाण हैं। बहरहाल, लालू यादव के परिवार के बेनामी संपति को लेकर भाजपा 17 मई को पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन करेगी।