Bihar Crime News: सिसई हत्याकांड में दो प्राथमिकी दर्ज, तीन आरोपी जेल भेजे गए; तनाव के बीच खुला बाजार
Bihar: घटना के बाद गुरुवार दोपहर बाजार खुला, लेकिन तनाव के कारण लोग अब भी सतर्क नजर आए। बीएमपी, दंगा निरोधक दस्ता, महिला बटालियन और स्थानीय पुलिस के जवान इलाके में तैनात हैं। प्रशासन ने कुल 11 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल तैनात किए हैं।


विस्तार
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई में कैफ खान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। पहली प्राथमिकी कैफ की मां शाहिदा खातून के बयान पर दर्ज की गई है, जबकि दूसरी घायल आरोपितों की ओर से। घटना के बाद गुरुवार दोपहर के बाद सिसई बाजार की दुकानें खुलीं, लेकिन आम लोगों की आवाजाही कम रही। बाजार और आसपास के इलाके में अब भी भारी पुलिस बल की तैनाती है और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
मां के बयान पर दर्ज हुई हत्या की प्राथमिकी
कैफ खान की हत्या मामले में उसकी मां शाहिदा खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:10 बजे कैफ सिसई बाजार में अनिल मद्धेशिया की दुकान पर पेप्सी लेने गया था। तभी भोरे थाना क्षेत्र के दमकिया गांव के आशीष यादव, बबलू यादव और हरिराम यादव पहले से घात लगाए बैठे थे। कैफ को देखते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया।
जान बचाने के लिए भाग रहे कैफ को दमकिया निवासी मिथलेश बरनवाल और सिसई के सोनू जायसवाल ने पकड़ लिया। इसके बाद आशीष, बबलू और हरिराम ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद हमलावरों को सोनू जायसवाल और उसकी मां ने अपने घर में छिपा लिया। जब ग्रामीणों ने उनके घर को घेर लिया, तो मिथलेश बरनवाल और अनिल मद्धेशिया फरार हो गए। वहीं आशीष, बबलू और हरिराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के बाद जेल भेज दिया।
पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर अलर्ट, पिपरौन बॉर्डर पर SSB जवान ने की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घायल आरोपितों की ओर से भी प्राथमिकी
घायल आशीष यादव की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि वह अपने भाई बबलू यादव के साथ सिसई बाजार में सब्जी खरीदने गया था, तभी कैफ खान, अमान खान, जावेद खान, साहिल खान, आरिफ खान समेत 6-7 लोगों ने उन पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए उनके चाचा को भी पीटकर घायल कर दिया गया।
शांति के प्रयास तेज, पुलिस की सख्त निगरानी
घटना के बाद गुरुवार दोपहर बाजार खुला, लेकिन तनाव के कारण लोग अब भी सतर्क नजर आए। बीएमपी, दंगा निरोधक दस्ता, महिला बटालियन और स्थानीय पुलिस के जवान इलाके में तैनात हैं। प्रशासन ने कुल 11 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल तैनात किए हैं। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, एसडीओ अभिषेक चंदन और अन्य अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलाकर माहौल खराब न कर सके।