PM Modi: कल सीवान की धरती से PM देंगे 5736 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, एक और वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस वर्ष का बिहार का पांचवां दौरा है और बीते 20 दिनों में दूसरी बार वे बिहार आ रहे हैं। अब कल वो सीवान की धरती से प्रदेशवासियों को 5736 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 20 जून को सिवान की धरती से राज्य को 5736 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होगा। इसके साथ ही पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के बीच चलने वाली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस वर्ष का बिहार का पांचवां दौरा है और बीते 20 दिनों में दूसरी बार वे बिहार आ रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल में प्रधानमंत्री का विश्वास ही है कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए अपने खजाने का द्वार खोल दिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में कुल 51 हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित करेंगे। इसके अलावा 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश भी कराया जाएगा।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा का स्वागत करने के बजाय उस पर विपक्ष द्वारा की जा रही ओछी टिप्पणी उनकी हताशा को दर्शाती है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री इस दौरे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिन पर कुल 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा वैशाली-देवरिया रेलखंड का भी उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय क्या बोले
स्वास्थ्य मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सीवान दौरे का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को सीवान जिले के जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेश को 9518 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बार-बार बिहार आना राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हर बार की तरह इस बार भी बिहार को बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरे में प्रधानमंत्री वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात देंगे, जिससे कई जिलों की गरीब और ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
पढ़ें: श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी ने सुल्तानगंज का किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
सारण प्रमंडल के सभी जिलों में उत्साह
पीएम मोदी के कार्यक्रम का संयोजन कर रहे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सीवान ही नहीं, सारण प्रमंडल के सभी जिलों सारण, सीवान और गोपालगंज में उत्साह चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग दोनों इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने को उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन के बाद पिछले नौ महीनों में यह प्रधानमंत्री का छठा बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और विक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं।
ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम
मंगल पांडेय ने दावा किया कि यह जनसभा न केवल भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक होगी, बल्कि इसमें घोषित होने वाली योजनाएं भी राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला से लेकर राज्य स्तर के नेता, कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तरह जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात, बैठने की व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह रैली आगामी राजनीतिक माहौल में भी अहम भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
बता दें कि सीवान में जनसभा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जसौली गांव में होने वाले कार्यक्रम के लिए पांच विशाल शेड तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर लगातार तैयारियों की निगरानी जिला प्रशासन और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे हैं। दिन-रात काम जारी है, ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।