Bihar News: 83 आधार कार्ड और 3 पैन कार्ड के साथ यूपी का साइबर ठग गोपालगंज में गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
Bihar: जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रवि कुमार खाली पड़े बैंक खातों को मामूली रकम में खरीदता था, और फिर उन्हीं खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के पैसों को मंगवाने में करता था।

विस्तार
गोपालगंज जिले की कुचायकोट पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बंगरा गांव निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।

कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 83 आधार कार्ड और 3 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह कार्रवाई उस समय सफलता मिली जब कुछ दिन पूर्व पकड़ी गांव की अफरीना खातून के बैंक खाते से अवैध रूप से रुपये की निकासी की गई थी। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस जांच कर रही थी।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रवि कुमार खाली पड़े बैंक खातों को मामूली रकम में खरीदता था, और फिर उन्हीं खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के पैसों को मंगवाने में करता था। बाद में वह इन खातों से नकद राशि निकाल लिया करता था।
पढ़ें: खगड़िया में दिल दहला देने वाली वारदात, घर के बाहर सो रहे 15 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन बैंक खातों का उपयोग ठगी में किया गया, उनके संबंध में पंजाब में भी प्राथमिकी दर्ज है। इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस भी मामले की जांच कर रही थी। संयुक्त कार्रवाई में कुचायकोट और पंजाब पुलिस ने रवि कुमार को पकड़ी गांव से धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी से अन्य साइबर ठगी मामलों में पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हो सकता है।