Bihar News: सीवान में गोलीबारी से हड़कंप, दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ ऐसा; एक शख्स की हालत गंभीर
Siwan News: सीवान पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
विस्तार
सीवान जिले में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई है। जमीनी विवाद को लेकर हुए इस विवाद में मनीष चौधरी को तीन गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घायल मनीष चौधरी और उनके पड़ोसी ओसिहर सिंह के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी पुराने विवाद के चलते आरोप है कि हमला किया गया। पीड़ित मनीष चौधरी ने अपने बयान में रविंद्र यादव पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।
Virat Ramayan Mandir: विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे; सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर तरवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं, घायल मनीष चौधरी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
किस कारण से था दोनों पक्षों में तनाव
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले से तनाव था। फिलहाल पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।