{"_id":"686beaa30225e1db190d5007","slug":"scorpio-and-auto-collide-fiercely-in-siwan-three-seriously-injured-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीवान में स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीवान में स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सीवान
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार
सीवान जिले के अम्लोरी गांव के पास रविवार को स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बी.एड छात्रा पूजा कुमारी और ई-रिक्शा चालक संजय राम शामिल हैं।

सीवान में स्कॉर्पियो और ऑटो की हुई जोरदार टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्लोरी गांव के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घायलों में गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मठिया गांव निवासी रामनरेश सिंह की पुत्री पूजा कुमारी, जो बी.एड की छात्रा है, और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिलोकी हटा पुलिस लाइन निवासी ई-रिक्शा चालक संजय राम शामिल हैं। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पूजा कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, स्कॉर्पियो चालक का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने खोला मोर्चा, तेजस्वी यादव बोले- विरोध में चक्का जाम करेंगे
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
इस दुर्घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने खोला मोर्चा, तेजस्वी यादव बोले- विरोध में चक्का जाम करेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
इस दुर्घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।