{"_id":"67075b6394aacb9c9c0424eb","slug":"sharadiya-navratri-on-the-day-of-mahashtami-cm-nitish-kumar-reached-mata-shitala-temple-bihar-news-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sharadiya Navratri : महाष्टमी के दिन सीएम नीतीश कुमार पहुंचे माता शीतला मंदिर, बिहारवासियों के लिए मांगी दुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sharadiya Navratri : महाष्टमी के दिन सीएम नीतीश कुमार पहुंचे माता शीतला मंदिर, बिहारवासियों के लिए मांगी दुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 10 Oct 2024 10:13 AM IST
सार
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां महा अष्टमी के दिन पूजा करने आए भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा गया। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं के लिए कुछ देर मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
विज्ञापन
पूजा अर्चना करते सीएम नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शारदीय नवरात्र के महा अष्टमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के अगम कुआं स्थित माता शीतला मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और बिहार के अमन सुख शांति की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही आम लोगों के मंदिर के प्रवेश में रोक लगा दी गई थी। बता दें कि शारदीय नवरात्र के आज महाष्टमी का दिन है प्रत्येक वर्ष महा अष्टमी के दिन अगम कुआं स्थित शीतला मंदिर में सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुड़ती है। इसे लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।
Trending Videos
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे
चारों तरफ साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री गुरुवार को शीतला मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचते ही मंदिर के पुजारी एवं प्रबंधन समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र देकर चुनरी देकर एवं मंदिर से संबंधित फोटो फ्रेम देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए पूजा करने से रोक लगा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा गया
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां महा अष्टमी के दिन पूजा करने आए भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा गया। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं के लिए कुछ देर मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद शीतला मंदिर के प्रधान पुजारी ने मुख्यमंत्री को गर्भग्री में पूजा अर्चना कराई एवं मंदिर के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी उपस्थित रहे। लगभग 10 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के लिए निकल पड़े। इस बीच वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर पूजा अर्चना के लिए आए सभी श्रद्धालुओं को अभिनंदन किया। बताते चलें कि शारदीय नवरात्र के महा अष्टमी के दिन अगम कुआं शीतला मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर में सजाए गए गेंदा के फूलों की खुशबू से पूरा मंदिर परिसर महक उठा था।