{"_id":"58d3b8d24f1c1b776a1a240d","slug":"tejashwi-taunts-pm-modi-on-demands-for-special-state-status","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मोदी ने ट्वीट कर दी बिहार दिवस की बधाई, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मारा ये ताना ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी ने ट्वीट कर दी बिहार दिवस की बधाई, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मारा ये ताना
amarujala.com, Presented By- अभिषेक तिवारी
Updated Thu, 23 Mar 2017 06:09 PM IST
विज्ञापन
तेजस्वी यादव, नरेंद्र मोदी
विज्ञापन
राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राज्य की मांग पर बैठे लोगों को 'बिहार दिवस' पर बधाई देने के लिए ताना।
Trending Videos
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, 'सर, तीन साल बीत चुके हैं। बिहार ने आपको 31 सांसद दिए हैं। बिहार दिवस के इस विशेष अवसर पर आपको अपना वादा याद रखना चाहिए और इसे विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजस्वी के एक और ट्वीट के अनुसार, 'बिहार दिवस पर हम प्रधानमंत्री द्वारा वादा किए गए 'विशेष राज्य' की मांग करते हैं,नहीं तो बिहारी आगामी चुनावों में राज्य से बीजेपी को पूरी तरह जड़ से उखाड़ फेकेंगे। '
आज इस शुभ अवसर पर अपने वादेनुसार बिहार को "विशेष राज्य" का दर्जा दे देते इसलिए तो बिहारवासियों ने आपके 31 MP जिताये थे। सर 3 साल हो गए है https://t.co/HB2VFf5tXs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2017
On Bihar Diwas we demand "Special Status" to Bihar as promised by PM otherwise Bihari's will completely root out BJP in upcoming elections
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2017
मोदी ने कभी नहीं किया विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विरोध कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2014 में बिक्रम, आरा और जहानाबाद में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर केंद्र की सत्ता में उनकी सरकार आई तो बिहार को एक विशेष पैकेज देने का वादा किया था। जिसे प्रधानमंत्री ने अभी तक पूरा नहीं किया।
हालांकि बीजेपी के लोग ये कहते हैं कि मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कभी नहीं की। उन्होंने विशेष पैकेज देने की बात कही थी। बता दें कि बिहार 22 मार्च, 1912 को बंगाल से बना था। 1912 तक बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड एक ही राज्य थे।
हालांकि बीजेपी के लोग ये कहते हैं कि मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कभी नहीं की। उन्होंने विशेष पैकेज देने की बात कही थी। बता दें कि बिहार 22 मार्च, 1912 को बंगाल से बना था। 1912 तक बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड एक ही राज्य थे।