{"_id":"686bb1b069428200400a943f","slug":"tension-after-moharram-procession-in-katihar-peace-committee-meeting-called-on-the-initiative-of-the-administ-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: कटिहार में मोहर्रम जुलूस के बाद तनाव, प्रशासन की पहल पर बुलाई गई शांति समिति की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: कटिहार में मोहर्रम जुलूस के बाद तनाव, प्रशासन की पहल पर बुलाई गई शांति समिति की बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटिहार
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 07 Jul 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहर्रम जुलूस के दौरान उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए कटिहार जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सोमवार को नगर भवन में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

मोहर्रम जुलूस में तनाव के बाद कटिहार प्रशासन सतर्क
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहर्रम जुलूस के दौरान उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद कटिहार जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार की अगुवाई में नगर भवन में जिला प्रशासन, मोहर्रम कमेटी, हिंदू संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारियों और समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान जिले की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और सौहार्द बनाए रखने की रणनीति पर चर्चा हुई।
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि फिलहाल कटिहार शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी इलाके से किसी नई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से बचने, साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने खोला मोर्चा, तेजस्वी यादव बोले- विरोध में चक्का जाम करेंगे
आयुक्त ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और हर प्रमुख चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी उपद्रव की संभावना को समय रहते रोका जा सके। डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि उपद्रव में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
एसपी वैभव शर्मा ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम अखाड़ा कमेटी और हिंदू संगठनों ने भी बैठक में प्रशासन को पूर्ण सहयोग और शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त जारी रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं पर भी नजर रखी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारियों और समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान जिले की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और सौहार्द बनाए रखने की रणनीति पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि फिलहाल कटिहार शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी इलाके से किसी नई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से बचने, साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने खोला मोर्चा, तेजस्वी यादव बोले- विरोध में चक्का जाम करेंगे
आयुक्त ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और हर प्रमुख चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी उपद्रव की संभावना को समय रहते रोका जा सके। डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि उपद्रव में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
एसपी वैभव शर्मा ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम अखाड़ा कमेटी और हिंदू संगठनों ने भी बैठक में प्रशासन को पूर्ण सहयोग और शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त जारी रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं पर भी नजर रखी जाएगी।