{"_id":"5aa7ac8a4f1c1b094a8b4fc0","slug":"that-time-when-40-thousand-wedding-proposals-came-for-tejashwi-yadav","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेजस्वी के लिए आए थे शादी के 40 हजार प्रस्ताव, अब ये मंत्री तेजस्वी की शादी ना होने से हैं परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेजस्वी के लिए आए थे शादी के 40 हजार प्रस्ताव, अब ये मंत्री तेजस्वी की शादी ना होने से हैं परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 14 Mar 2018 03:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री थे। उस समय यह बहुत चर्चा थी कि तेजस्वी के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए एक व्हाट्सएप नंबर पर 40 हजार शादी के प्रस्ताव आए हैं। यह नंबर सड़क से जुड़ी शिकायतें भेजने के लिए जारी किया गया था। लेकिन अब इस बात पर वर्तमान राजग सरकार के मंत्री का कुछ और ही कहना है। वर्तमान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि तेजस्वी के लिए ऐसे कोई प्रस्ताव नहीं आए थे।
Trending Videos
राजग सरकार के मंत्री नंदकिशोर ने आगे कहा कि वह ये बात किसी प्रकार की दुर्भावना से नहीं कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने वो सभी व्हाट्सएप मैसेज पढ़े थे जब तेजस्वी उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री हुआ करते थे। विधानसभा में नंदकिशोर यादव ने कहा कि राजद के लोग केवल झूठ का पहाड़ बना रहे हैं। मैंने वो सारे मैसेज पढ़े थे। एक भी मैसेज में तेजस्वी के लिए शादी के प्रस्ताव नहीं आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि वह तेजस्वी यादव की शादी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने घर का ही बच्चा है। उम्र अधिक होने और शादी ना होने से बहकने का खतरा बढ़ जाता है। जब विधानसभा में मंत्री नंदकिशोर यह बात बोल रहे थे तब उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने टोका। अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी नंबर या सरकारी साइट कोई मैट्रीमोनियल साइट नहीं है जिसपर शादी जैसे प्रस्ताव आएं।