{"_id":"6944dc5e3242edfb1609b099","slug":"a-man-was-seen-moving-an-entire-house-onto-a-truck-leaving-people-stunned-video-goes-viral-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: हाईवे पर दौड़ता दिखा पूरा घर! ट्रक पर लादकर शिफ्ट कर रहा था शख्स, नजारा देख दंग रह गए लोग","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: हाईवे पर दौड़ता दिखा पूरा घर! ट्रक पर लादकर शिफ्ट कर रहा था शख्स, नजारा देख दंग रह गए लोग
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:20 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो में एक ट्रक के ऊपर पूरा लकड़ी का घर रखा दिखता है। छत, दीवारें और खिड़कियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। घर बिल्कुल सामान्य रिहायशी मकान जैसा नजर आता है।
विज्ञापन
न्यूजीलैंड में दिखा यह अजूबा
- फोटो : इंस्टाग्रामhey_itspriyanka
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर रोजाना कई अजीब और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर चलता हुआ एक ट्रक नजर आता है। लेकिन इस ट्रक पर सामान नहीं, बल्कि पूरा का पूरा एक घर रखा हुआ दिखाई देता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के ऊपर एक लकड़ी का बना घर रखा है। इस घर में छत, दीवारें और खिड़कियां सब कुछ सही सलामत नजर आ रही हैं।यह घर बिल्कुल वैसा ही दिखता है, जैसा किसी कॉलोनी में खड़ा होता है। बस फर्क इतना है कि यह घर सड़क पर ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा है। आसपास से गुजरने वाले लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
न्यूजीलैंड में दिखा यह अजूबा
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह न्यूजीलैंड का है। न्यूजीलैंड में इस तरह से पूरे घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना कोई नई बात नहीं है। यहां पुराने समय के ज्यादातर घर लकड़ी से बनाए जाते हैं। लकड़ी के घर हल्के होने के साथ-साथ मजबूत भी होते हैं। इसी वजह से इन्हें ट्रक पर रखकर आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।
री-डेवलपमेंट का काम होने पर किया जाता है ऐसा
न्यूजीलैंड में जब किसी इलाके में री-डेवलपमेंट का काम होता है। तो लोग घर को तोड़ने की बजाय उसे दूसरी जगह ले जाना पसंद करते हैं। इससे घर भी सुरक्षित रहता है और मलबा भी नहीं निकलता। इस तरीके से पर्यावरण को होने वाला नुकसान भी कम हो जाता है। इसी कारण इसे वहां एक बेहतर और समझदारी भरा विकल्प माना जाता है। खासकर ऑकलैंड जैसे बड़े शहरों में जमीन की कीमत बहुत ज्यादा होती है। कई बार जमीन की कीमत उस पर बने घर से भी अधिक हो जाती है। ऐसे में लोग पुरानी प्रॉपर्टी खरीदते हैं। फिर उस जमीन पर नया निर्माण करते हैं। पुराने घर को तोड़ने की बजाय बेच दिया जाता है।
इस वजह से पॉपुलर है ये ऑप्शन
जो लोग नया घर बनवाने का खर्च नहीं उठा पाते। वे ऐसे पुराने घर खरीद लेते हैं। फिर ट्रक के जरिए उस घर को अपनी जमीन पर शिफ्ट करवा लेते हैं। नया घर बनाने की तुलना में यह तरीका ज्यादा सस्ता पड़ता है। इसी वजह से यह विकल्प लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।