सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Dolphins seen jumping in Mumbai sea video from Worli Sea Face goes viral creates a stir on social media

Viral Video: मुंबई के समंदर में उछलती दिखी डॉल्फिन, वर्ली सी फेस से वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर मची हलचल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 19 Dec 2025 05:14 PM IST
सार

Viral Video: यह नजारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखा, जिसमें वर्ली सी फेस पर खड़े लोग समुद्र की ओर झुककर कुछ देखने की कोशिश करते नजर आते हैं।

विज्ञापन
Dolphins seen jumping in Mumbai sea video from Worli Sea Face goes viral creates a stir on social media
वर्ली सी फेस पर दिखी डॉल्फिन - फोटो : इंस्टाग्रामsavinchauhan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई को आमतौर पर ऊंची इमारतों, तेज रफ्तार जिंदगी और लगातार भागदौड़ वाले शहर के रूप में जाना जाता है। यहां रहने वाले लोग रोज ट्रैफिक, शोर और भीड़ से जूझते हैं। लेकिन इसी शहर ने हाल ही में अपने लोगों को एक ऐसा नजारा दिखाया, जिसने सबको कुछ पल के लिए रोक दिया। वर्ली सी फेस पर समुद्र के किनारे डॉल्फिन का एक झुंड दिखाई दिया, जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ा दी। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह खूबसूरत पल एक वीडियो के जरिए सामने आया, जिसे साविन चौहान नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।  इस वीडियो में शुरुआत में वर्ली सी फेस के किनारे खड़े लोगों की भीड़ दिखाई देती है। लोग समुद्र की तरफ झुककर देख रहे हैं। कोई उंगली से इशारा कर रहा है तो कोई अपने फोन से वीडियो बनाने में जुटा है। पहले तो साफ समझ नहीं आता कि सब किस चीज को देख रहे हैं। जैसे ही कैमरा समुद्र की ओर जाता है, नीला और साफ पानी नजर आता है। कुछ ही सेकंड में पानी की सतह के पास हलचल दिखने लगती है। तभी डॉल्फिन का एक छोटा समूह एक साथ तैरता हुआ दिखाई देता है। उनके पंख पानी को चीरते हुए आगे बढ़ते हैं और वे कभी ऊपर उछलती हैं तो कभी पानी में गायब हो जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Savin Chauhan (@savinchauhan)




वर्ली सी फेस पर दिखी डॉल्फिन
डॉल्फिन के इस झुंड के ऊपर कुछ पक्षी भी उड़ते हुए नजर आते हैं। यह पूरा दृश्य इतना शांत और सुंदर लगता है कि देखने वालों का मन अपने आप सुकून से भर जाता है। शहर की भागदौड़ से दूर यह पल लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लाखों लोगों ने इसे देखा और हजारों ने इस पर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि यह साफ पानी का नतीजा है। दूसरे ने मजाक में कहा कि डॉल्फिन तो शहर घूमने आ गईं, लेकिन इंसान अभी भी ट्रैफिक में फंसा है। किसी ने लिखा कि शायद डॉल्फिन को लगा होगा कि वे दुबई आ गई हैं, लेकिन यह तो मुंबई का वर्ली है। ऐसे हल्के-फुल्के कमेंट्स ने वीडियो को और भी खास बना दिया। इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 25 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यह नजारा सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं है, बल्कि यह याद दिलाता है कि प्रकृति अभी भी हमारे आसपास मौजूद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed