सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A several feet long snake was seen swimming in water people screamed in fear when seen on the road

Viral Video: पानी में तैरता दिखा कई फीट लंबा सांप, सड़क पर दिखा तो लोग डर से चीख पड़े, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 27 Nov 2025 04:38 PM IST
सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए। कमर तक पानी में डूबी एक सड़क पर वो बड़ा सा सांप बड़ी ही आसानी से तैरता दिख रहा था। पानी का बहाव तेज था, लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।

विज्ञापन
A several feet long snake was seen swimming in water people screamed in fear when seen on the road
,सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिणी थाईलैंड इन दिनों भारी बाढ़ की चपेट में है। सड़कों से लेकर घरों तक सब पानी में डूबा पड़ा है। लेकिन इसी विनाश के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। बाढ़ के तेज बहाव के बीच एक बड़ा सांप सड़क पर तैरता हुआ नजर आया और बस फिर क्या था। वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए। कमर तक पानी में डूबी एक सड़क पर वो बड़ा सा सांप बड़ी ही आसानी से तैरता दिख रहा था। पानी का बहाव तेज था, लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे वह अपने लिए कोई सुरक्षित जगह तलाश रहा हो, लेकिन उसकी ये तलाश आसपास के लोगों के लिए डर का सबसे बड़ा कारण बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन




पानी में डूबी सड़क में दिखा बड़ा सांप
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से यह सांप अपने प्राकृतिक जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है। जैसे ही लोगों ने इसे सड़क पर तैरते देखा, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग तो अपने घरों में दुबक गए और कईयों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक तरफ बाढ़ की तबाही, ऊपर से ये डरावना सांप! थाईलैंड वालों के लिए आज का दिन कोई आसान नहीं है।” दूसरे ने कमेंट किया, “सांप देखकर ही मैं भाग जाता। वो भी ऐसा वाला।” लोग लगातार थाईलैंड के लिए दुआ कर रहे हैं और हालात जल्द नियंत्रित होने की उम्मीद जता रहे हैं।

रेस्क्यू टीम निकालने में जुटी रही
रेस्क्यू टीमें लगातार लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं। नावों, बड़े ट्रकों और राफ्ट का इस्तेमाल करके लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें आधे डूबे वाहन, पानी के तेज बहाव में फंसे परिवार और छतों पर मदद का इंतज़ार कर रहे लोग दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों ने ये साफ कर दिया है कि हालात कितने भयावह हो चुके हैं। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में बारिश और तेज हो सकती है और बाढ़ की स्थिति और बिगड़ने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ग्रस्त इलाकों से दूर रहें और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed