सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Driver overhears woman conversation on way to Bengaluru airport then leaves people stunned in Viral News

Viral: बेंगलुरु एयरपोर्ट के रास्ते महिला की बातें ड्राइवर ने सुनीं, फिर जो किया, उसे जानकर लोगों के होश उड़ गए

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 27 Nov 2025 11:57 AM IST
सार

Viral Post: वीडियो में लड़की बताती है कि वह देर रात अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रही थी। उसने उबर बुक की और रास्ते भर अपनी दोस्त से फोन पर बात करती रही। फोन पर वह अपनी दोस्त को बता रही थी कि उसका दिन कितना खराब गुजरा।

विज्ञापन
Driver overhears woman conversation on way to Bengaluru airport then leaves people stunned in Viral News
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई बार हम सोचते हैं कि किसी की मदद के लिए बड़ी-बड़ी चीजें ही करनी पड़ती हैं, लेकिन सच तो यह है कि छोटी-सी नेकी भी किसी का दिन चमका सकती है। ऐसा ही एक प्यारा किस्सा इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक उबर ड्राइवर ने रात के वक्त अकेली सफर कर रही एक महिला के लिए ऐसा काम किया कि देखने वालों का दिल पिघल गया। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
वीडियो में लड़की बताती है कि वह देर रात अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रही थी। उसने उबर बुक की और रास्ते भर अपनी दोस्त से फोन पर बात करती रही। फोन पर वह अपनी दोस्त को बता रही थी कि उसका दिन कितना खराब गुजरा। शूट के बाद वह रो पड़ी, उसका ब्रेकडाउन हो गया और ऊपर से भूख भी लगी हुई थी। वह बताती है कि पैकअप के बाद से उसने कुछ खाया ही नहीं और उसकी फ्लाइट भी रात 2 बजे की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Yogitaa Rathore (@yogitaarathore)




कैब ड्राइवर सुन रहा था महिला की बात
कॉल पर बात करते हुए वह शिकायत कर रही थी कि एयरपोर्ट काफी दूर है और उसे समझ नहीं आ रहा कि खाना कब मिलेगा। इतनी देर में उबर ड्राइवर चुपचाप सुनता रहता है। कुछ ही देर बाद ड्राइवर अचानक गाड़ी रोक देता है। लड़की को समझ नहीं आता कि हुआ क्या है। वह सोचती है कि शायद ड्राइवर वॉशरूम जा रहा होगा, क्योंकि उसने सिर्फ इतना कहा था, “मैडम, दो मिनट रुकिए अभी आता हूं।”

ड्राइवर ने किया यह काम
लेकिन जब ड्राइवर वापस आता है तो उसके हाथ में एक पैकेट होता है और वह पैकेट कोई और नहीं, एक सैंडविच होता है। लड़की हैरान रह जाती है। ड्राइवर मुस्कुराकर कहता है, “आप बार-बार बोल रही थी कि बहुत भूख लगी है। मेरे को अच्छा नहीं लगा ये बात सुनकर। अगर मेरी बहन होती और भूखी होती, तो मुझे उतना ही बुरा लगता। और आपने कॉल पर वेज बोला था, तो मैं वेज ढूंढ रहा था।”

महिला की आंखें हुई नम
महिला की आंखें नम हो जाती हैं। वह कहती है कि यह छोटा-सा कदम उसके लिए बहुत बड़ी बात साबित हुआ। वह कहती है, “मैं आपको हमेशा याद रखूंगी।” लड़की ने इस पूरी घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि यह ड्राइवर उसका दिन बनाने वाला “पूकी भैया” था। उसने उबर इंडिया को टैग करते हुए कहा कि ऐसे दयालु ड्राइवरों के लिए उन्हें शुक्रिया कहना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed