{"_id":"6927d3308116c5483d0176a1","slug":"groom-failure-after-garlanding-romantic-act-creates-uproar-you-wont-stop-laughing-after-watching-the-video-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जयमाला के बाद दूल्हे की फिसड्डी, रोमांटिक एक्ट ने मचा दिया हंगामा, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: जयमाला के बाद दूल्हे की फिसड्डी, रोमांटिक एक्ट ने मचा दिया हंगामा, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:57 AM IST
सार
Viral Video: यह पूरा वाकया जयमाल की रस्म के बाद का है। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन साथ खड़े हैं। दूल्हे के हाथ में एक लाल गुलाब है और चेहरे पर पूरा आत्मविश्वास कि अब वो अपनी दुल्हन को रोमांटिक सरप्राइज देने वाले हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
शादियों का सीजन आते ही सोशल मीडिया मजेदार वीडियोज से भर जाता है। इन्हीं में एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं। वीडियो में एक दूल्हे की रोमांटिक कोशिश इतनी बुरी तरह फेल हो जाती है कि पूरा माहौल ही कॉमेडी शो में बदल जाता है। दूल्हे राजा चाहते थे कि वे अपनी दुल्हन को फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर गुलाब दें, लेकिन जैसे ही उन्होंने यह स्टाइल दिखाने की कोशिश की, मामला उल्टा पड़ गया। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह पूरा वाकया जयमाल की रस्म के बाद का है। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन साथ खड़े हैं। दूल्हे के हाथ में एक लाल गुलाब है और चेहरे पर पूरा आत्मविश्वास कि अब वो अपनी दुल्हन को रोमांटिक सरप्राइज देने वाले हैं। शायद उन्होंने सोचा होगा कि फिल्मी हीरो की तरह घुटनों पर बैठकर प्रपोज करेंगे और सब वाहवाही करेंगे, लेकिन जैसे ही उन्होंने घुटने मोड़ने शुरू किए, शरीर ने उनका साथ ही छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी स्टाइल देखकर हम भी बैठना भूल गए।😂 pic.twitter.com/QC4woRGXde
— Risky Yadav (@riskyyadav41) November 25, 2025
दूल्हे के साथ हुआ खेल
वीडियो में साफ दिखता है कि दूल्हा जैसे ही नीचे बैठने की कोशिश करता है, वह एकदम से लड़खड़ा जाता है। कभी एक तरफ झुकता है, कभी दूसरी तरफ, जैसे घुटनों पर बैठना कोई मुश्किल योगासन हो। कई लोग देखकर यही सोच रहे हैं कि शायद भाई साहब ने पहले कभी प्रैक्टिस ही नहीं की। दुल्हन भी हैरानी से देखती रहती है कि आखिर हो क्या रहा है।
दूल्हे के दोस्त करते हैं मदद
अब यहीं से कहानी और मजेदार हो जाती है। दूल्हे के दोस्त तुरंत आगे आते हैं और ‘प्रपोजल गुरु’ बन जाते हैं। वे उसे समझाते हैं कि कैसे घुटनों पर बैठना है। एक दोस्त तो खुद डेमो देकर दिखाता है, “भाई ऐसे बैठ, ऐसे फूल दे।” लेकिन हमारे दूल्हे राजा इतनी कोशिशों के बाद भी सही पोज में नहीं बैठ पाते। वो नीचे झुकते हैं, लेकिन गिरने लगते हैं, संभलते हैं तो फिर से डगमगा जाते हैं। लगता है जैसे घुटनों पर बैठना उनके लिए किसी एग्जाम से कम नहीं।
दूल्हे ने मानी हार
काफी देर की मशक्कत के बाद जब दूल्हे को लगता है कि ये स्टंट उनके बस की बात नहीं है, तो वह आखिरकार हार मान लेता है। रोमांटिक अंदाज तो छोड़िए, वह गुलाब भी जैसे बेमन से दुल्हन के हाथ में थमा देता है। जिस तरह से वह फूल देता है, उसे देखकर किसी को भी हंसी आ जाए। स्टेज पर मौजूद लोग भी यह नजारा देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। माहौल एकदम हल्का-फुल्का कॉमिक बन जाता है। दुल्हन का रिएक्शन भी वीडियो में साफ दिखता है। दूल्हे की नाकाम कोशिशों को देखकर उसका मूड थोड़ा डाउन हो जाता है। चेहरे का एक्सप्रेशन बिल्कुल ऐसा है जैसे वह मन ही मन बोल रही हो, “तुमसे ना हो पाएगा।”