{"_id":"6926f3fb47f293ca290d55a1","slug":"strange-village-in-nepal-where-many-residents-live-with-only-one-kidney-reason-will-shock-you-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kidney Valley: इस गांव का नाम क्यों पड़ा किडनी वैली? वजह जानकर हिल जाएंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Kidney Valley: इस गांव का नाम क्यों पड़ा किडनी वैली? वजह जानकर हिल जाएंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:05 PM IST
सार
Kidney Valley: दुनिया में ऐसी कई जगहे हैं, जो अपने अनोखेपन की वजह से बेहद मशहूर हैं। इसी वजह से उनकी चर्चा देश दुनिया में हर तरफ होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे, दुनिया के सबसे अनोखे गांव के बारे में जहां ज्यादातर लोग एक ही किडनी के सहारे जिंदा हैं।
विज्ञापन
इस गांव का नाम क्यों पड़ा किडनी वैली? (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Kidney Valley: दुनिया में ऐसी कई जगहे हैं, जो अपने अनोखेपन की वजह से बेहद मशहूर हैं। इसी वजह से उनकी चर्चा देश दुनिया में हर तरफ होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे, दुनिया के सबसे अनोखे गांव के बारे में जहां ज्यादातर लोग एक ही किडनी के सहारे जिंदा हैं। इस गांव का नाम किडनी वैली है। कई लोग इसे किडनी वाले गांव के नाम से भी जानते हैं। हालांकि, गांव का वास्तविक नाम होकसे है। ये नेपाल में स्थित है। अपनी इसी विचित्रता के कारण ये गांव देश दुनिया में काफी मशहूर है।
Trending Videos
यहां के लगभग सभी लोग अपना गुजारा मात्र एक किडनी के सहारे कर रहे हैं। इस कारण अक्सर उनको कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी आती हैं। आप में से कई लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर गांव के सभी लोगों के पास एक ही किडनी क्यों है? आइए जानते हैं इसके बारे में -
विज्ञापन
विज्ञापन
किडनी वैली नाम से मशहूर होकसे गांव में गरीबी काफी ज्यादा है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते यहां के लोग अपनी एक किडनी को बेचकर जीवन यापन करने पर मजबूर हैं।
Viral Video: जॉब छोड़ी तो बदल गया अपना ही घर, बेटे ने सुनाया कड़वा सच, बोला- गरीब बेटा किसी को नहीं भाता
अपना पेट पालने के लिए यहां के लोग अक्सर अपनी एक किडनी को मात्र 2000 रुपये में बेच देते हैं। कई लोगों का कहना है कि इस गांव में मानव अंगों की तस्करी काफी ज्यादा होती है। यहां पर अंगों की तस्करी करने वाले लोग अक्सर यहां के मासूम लोगों को झांसा देकर उनकी किडनी निकाल लेते हैं।
Fort: भारत के इस किले में छिपा है अरबों का खजाना! आज तक कोई नहीं खोज पाया, अंदर से आती हैं अजीबोगरीब आवाजें
कई लोगों का कहना है कि अंगों की तस्करी करने वाले लोग यहां के लोगों को लालच देते हुए कहते हैं कि किडनी निकालने के बाद उसकी जगह दूसरी किडनी उग आएगी। गांव के मासूम लोग उनकी बातों में फंस जाते हैं और चंद रुपयों के लालच में अपना बहमूल्य अंग उन तस्करों को दे देते हैं।